देश – 'महाराष्ट्र में हुई सच्चे सामाजिक न्याय की जीत', महायुति को मिले प्रचंड बहुमत के बाद बोले PM मोदी #INA

PM Modi: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों राज्यों और उपचुनाव वाले राज्यों के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताया और उन्हें संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, जो लोग महाराष्ट्र से परिचित होंगे उन्हें पता होगा कि वहां पर जय भवानी कहते हैं तो जय शिवाजी का बुलंद नारा लगता है.

महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम यहां पर एक और ऐतिहासिक महाविजय का उत्सव मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं, आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है., महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है. महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. और आज महाराष्ट्र में झूठ,  छल, फरेब बुरी तरह हारा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि विभाजनकारी ताकतें हारी हैं. आज नेगेटिव पॉलिटिक्स की पराजय हुई है. आज परिवारवाद की हार हुई है. आज महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत किया है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को बताया ऐतिहासिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा को दी बधाई

पीएम मोदी ने वोटर्स का जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देशभर के भाजपा के एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं उनसब का अभिनंदन करता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं एकनाथ शिंदे जी, मेरे परम मित्र देवेंद्र फडणवीस जी, भाई अजीत पवार जी उनसब की भी प्रसंशा करता हूं. आज देश के अनेक राज्यों में भी उपचुनावों के नतीजे आए हैं. यूपी उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि असम के लोगों ने भाजपा पर फिर एक भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है. बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है. ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है, मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का हमारे युवाओं का विशेषकर माताओं बहनों का, हमारे किसान भाई बहनों का देश की जनता का आदरपूर्वक नमन करता हूं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: MVA क्लीन स्वीप! BJP ने कैसे कर दिया ये कमाल? जानिए 4 गेमचेंजिंग फैक्टर्स

पीएम ने झारखंड की जनता का भी किया नमन

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं, झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे, इसमे भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा. छत्रपति शिवाजी महाराज, साहूजी महाराज, महात्मा फुले, साबित्रीबाई फुले, वीर साबरकर, बाला साहेब ठाकरे ऐसे महान व्यक्तित्वों की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का बीजेपी मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी प्रो पोल एलाइंस के लिए ये सबसे बड़ी जीत है. ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं विजयी बनाया है. ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science