यूपी – Agra: बुलडोजर चलते ही नगर निगम टीम से हाथापाई, पुलिस के पहुंचते ही भाग निकले…फिर हटा अतिक्रमण – INA
आगरा के फतेहाबाद रोड पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने हाथापाई कर दी। अतिक्रमण पर बुलडोजर चलते ही ऐसा किया गया।
बृहस्पतिवार को नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता कलाल खेरिया में सड़क किनारे बनाई गई झोपड़ी और खोखों को हटाने पहुंचे तो खुद को प्रधान बताने वाले व्यक्ति ने साथियों के साथ विरोध किया। प्रवर्तन दल से हाथापाई कर दी। पुलिस पहुंची, हाथापाई करने वाले लोग फरार हो गए। निगम की टीम ने बुलडोजर से झोपड़ी और खोखे हटा दिए।
बसई में दुकानों के बाहर रखे गए लोहे के सामान, गेट आदि को जब्त कर लिया। 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। शाम को कैलाशपुरी मोड़ से हरीपर्वत तक अतिक्रमण हटाए गए। उनसे 3700 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान जेडएसओ अक्षय कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर रमेश सैनी मौजूद रहे।
7.25 क्विंटल पॉलिथीन की जब्त
नगर निगम ने यमुना किनारा हाथी घाट पर एक ऑटो से 7.25 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की। यह 30 बोरों में भरी हुई थी। ऑटो चालक राजेश निवासी बेगूसराय बिहार इसे टेढ़ी बगिया स्थित एक गोदाम ले जा रहा था। ऑटो जब्त कर नगर निगम लाकर खड़ा कर लिया गया है। माल जब्त कर जुर्माना जमा करने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा।