यूपी – Auraiya: मीटर लगाने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार – INA

कैथावा स्थित राइस मिल का कनेक्शन लेने के बाद उपभोक्ता से मीटर लगाने के नाम पर दिबियापुर डिवीजन में तैनात एसडीओ ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने एसडीओ मीटर को बुधवार को राइस मिल में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

कानपुर के चौबेपुर निवासी तिलक सिंह ने बेला थाना क्षेत्र के कैथावा में महादेव एग्रो फूड्स के नाम से राइस मिल खोली है। तिलक सिंह के मुताबिक एसडीओ मीटर संजीव शर्मा से संपर्क करने पर मीटर लगवाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। इस पर उन्होंने कानपुर एंटी करप्शन विभाग में संपर्क किया। एंटी करप्शन टीम ने राइस मिल मालिक के जरिये बुधवार को एसडीओ को रुपये लेने के लिए राइस मिल में बुलाया।

एंटी करप्शन टीम मिल में पहले से ही मौजूद थी। जैसे ही तिलक सिंह ने एसडीओ संजीव शर्मा को 15 हजार रुपये दिए, तभी उसने एसडीओ को रंगे हाथों धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र ने बताया कि एसडीओ मीटर को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। उन्हें कानपुर ले जाया जा रहा है। पुलिस की मौजूदगी में साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा है। एक्सईएन मीटर संतोष कुमार ने बताया कि एसडीओ के निलंबन की कार्रवाई चीफ इंजीनियर के स्तर से की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science