हाथरस शहर की हनुमान गली स्थित रेडीमेड कारोबारी के यहां 27 नवंबर आधी रात तक जीएसटी मथुरा की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की टीम ने कार्रवाई की। मौके पर स्टॉक का मिलान न होने और फर्म द्वारा दूसरे शहरों की फर्जी फर्माें से माल की खरीद किए जाने के चलते यह कार्रवाई की गई है।
हनुमान गली स्थित पोद्दार गारमेंट्स पर 27 नवंबर दोपहर करीब ढाई बजे पहुंची जीएसटी की टीम ने आधी रात के बाद करीब ढाई बजे तक कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान फर्म में रखे माल की गणना की गई। बताया गया कि माल स्वामी द्वारा जिन फर्मों से खरीद की गई है, वह फर्में फर्जी पाई गई हैं। इनकी ओर सरकार को राजस्व नहीं दिया गया है।
जांच के दौरान फर्म के कई दस्तावेजों को टीम अपने साथ ले गई। इन दस्तावेजों के आधार पर कर निर्धारण की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंचे संयुक्त आयुक्त एसआईबी मथुरा ने बताया कि स्टॉक का मिलान किया गया है। इसके आधार पर कर निर्धारण की कार्रवाई की जाएगी।