यूपी- UP Assembly By Election 2024: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, मिल्कीपुर का जिक्र नहीं – INA

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी. जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट, प्रयागराज का फूलपुर, कानपुर का सीसामऊ, अंबेडकरनगर का कटेहरी, मिर्जापुर का मझवां, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ का खैर, मुजफ्फरनगर का मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं.

अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है. इन सभी सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा करहल विधानसभा सीट की है, क्योंकि यह अखिलेश यादव की सीट है.

बीजेपी-सपा के लिए खास है चुनाव

ये उपचुनाव न सिर्फ बीजेपी बल्कि समाजवादी पार्टी के लिए भी बेहद खास है. सीएम योगी आदित्यनाथ इस उपचुनाव को लेकर काफी गंभीर हैं. वह मिल्कीपुर में जनसभा कर चुके हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है, जबकि सपा ने 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव का गढ़ माने वाले करहल सीट से तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया है.

9 सीट बीजेपी, एक सीट RLD

हालांकि बीजेपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला हो गया है. कुल 9 सीटों पर बीजेपी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट को राष्ट्रीय लोक दल यानी आरएलडी के लिए छोड़ दिया है. पिछले चुनाव की अगर बात करें तो 9 सीटों में से दो सीटों पर निषाद पार्टी ने चुनाव लड़ा था, जो बीजेपी की सहयोगी पार्टी है, लेकिन इस बार बीजेपी ने निषाद पार्टी को झटका दे दिया है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science