यूपी – UP By-Election: शिवपाल यादव बोले- BJP में हार का डर, बेईमान अधिकारियों का नाम करें नोट, सरकार आने पर देख लेंगे – INA

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में सोमवार को सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। यहां उन्होंने उपचुनावों को लेकर सरकार को घेरा। कहा कि उपचुनाव में हार तय देख भाजपा ने चुनाव आयोग की मदद से मतदान को . बढ़वा दिया है। इसके बाद भी हम घोषी सीट की तरह ही कटेहरी का उपचुनाव भी जीतेंगे।

कटेहरी पहुंचे पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने सबसे पहले राम बाबा में आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से एक जुट रहने का आवाह्न किया। कहा कि मैं सब पर पैनी नजर रख रहा हूं। मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं व आम लोगों को पुलिस प्रशासन से डरना नहीं है। वह बुलाएं तो जाना भी नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- 
Elections 2024: यूपी के बाहर भी सीएम योगी की भारी डिमांड, झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में भी संभालेंगे मोर्चा


बेईमान लोगों की शिकायत चुनाव आयोग से हो रही है

कहा कि बेईमानी पर उतारू अधिकारियों का नाम नोट कर लें। सरकार आने पर उन्हें देखा जाएगा। कहा कि बेईमान अधिकारियों को गिड़गिड़ाते और पैरों पर गिरते देखा है। प्रशासन पर प्रधानों, कर्मचारियों व प्रमुखों आदि को धमकाने का आरोप लगाया। कहा कि इस सबकी शिकायत चुनाव आयोग से हो रही है। इतनी शिकायत कर देना है कि बेईमान लोग जवाब देते देते थक जाएं।


घोषी की तरह यहां भी मिलेगी जीत

सपा महासचिव ने कहा कि मतदान के दिन कोई गड़बड़ी प्रशासन न करने पाए। इसलिए, हम जिले के सीमाओं के पास डटे रहेंगे। कोई भी गड़बड़ी होते ही जिले में घुस जाएंगे। उन्होंने कहा कि कटेहरी में भले ही मंत्रियों की फौज लगाई गई है। लेकिन, घोषी की तरह हमें यहां भी जीत मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः- UP News: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण मामले की हुई सुनवाई, पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति

 


इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद

उन्होंने बाद में पहितीपुर में आयोजित सभा में कहा कि भाजपा को हार का डर है। मिल्कीपुर में चुनाव न कराना। अन्य सीटों पर मतदान की तिथि बढ़वाना इसका प्रमाण है। उन्हें पता है कि छुट्टियों में घर आए लोग भी भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे। इस मौके पर सांसद लालजी वर्मा, सनातन पांडेय, पूर्व मंत्री तेज नराण पांडेय व राममूर्ति वर्मा, जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव, पूर्व विधायक सुभाष राय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science