यूपी – UP News: शाहजहांपुर में स्कूल वैन चालक ने आठवीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार – INA
शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में जलालाबाद मार्ग पर स्थित एक स्कूल के वैन चालक ने आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म किया। दो बच्चों को विद्यालय में छोड़ने के बाद आरोपी अकेली बची छात्रा को चाय पिलाने का बहाना कर अपने घर ले गया। वहीं पर उसने वारदात की। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
आरोपी वैन चालक शिवांशु रोजाना 12 से 15 बच्चों को स्कूल लाता और ले जाता है। दिवाली के अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुले थे। ऐसे में विद्यालय में बच्चों की संख्या कम रही। वैन से भी मात्र दो बच्चे और पीड़ित छात्रा ही आई।
चाय पिलाने के बहाने ले गया था छात्रा को
पुलिस ने बताया कि चालक ने बाकी दो बच्चों को स्कूल में छोड़ गया, फिर छात्रा से कहा कि चलो तुम्हें चाय पिलाकर आता हूं। इसके बाद वह छात्रा को लेकर अपने गांव पहुंचा। मकान के कमरे में ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म किया। चालक ने धमकी दी कि किसी को बताने पर वह उसे जान से मार देगा।