यूपी – UP News: सीएम ने ब्रज को दी 133 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, संघ प्रमुख से भी की मुलाकात – INA

मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मथुरा में 133 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाओं को स्वीकृति दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद की बैठक की अध्यक्षता में इन प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए कहा कि योजनाओं पर जल्द काम शुरू किया जाए। 

इसके अलावा सीएम ने परखम में चल रहे आरएसएस के शिविर में पहुंचकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या की तरह ही मथुरा का समग्र विकास किया जाए।

सीएम ने उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में ब्रज तीर्थ पथ परियोजना, मथुरा वृन्दावन में गोवर्धन कनेक्ट परियोजना, मथुरा वृन्दावन रेल बस मार्ग के स्थान पर यातायात के वैकल्पिक साधन विकसित करने तथा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद मथुरा में राया अर्बन एरिया विकसित किए जाने का प्रस्ताव परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया। 

परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने विस्तार से सभी प्रस्तावों के बारे में बताया। सीएम ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह से खास तौर पर जिले में डीएपी, यूरिया, एनपीके तथा एमओपी की डिमांड के बारे में पूछा और कहा कि किसानों को इसकी कमी नहीं रहनी चाहिए। कालाबाजारी पर अंकुश लगाने, नहरों में पानी देने तथा फसलों के नुकसान पर तत्काल क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया। 

नगर निगम की सभी योजनाओं पर समय से काम करने को कहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय से त्योहारों पर सुरक्षा का पूरा प्लान पूछा। कहा कि अहोई अष्टमी, दिवासी, भैया दूज, यम द्वितीया आदि पर मथुरा में भीड़ उमड़ती है। 

सुरक्षा की सभी तैयारियां मुकम्मल की जाएं। खास तौर पर बांके बिहारी जी मन्दिर पर भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा की व्यवस्थाओं पर पूछा। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिए जोन एवं रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।

शाम को सीएम ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। मथुरा के परखम में संघ की दस दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक चल रही है। इस बैठक को अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कानून व्यवस्था से लेकर, उपचुनाव तथा वर्ष 2027 में उप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव तक पर बात हुई। 

दरअसल संघ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे कार्यों को भाजपा शासित अन्य प्रदेशों में भी देखना चाहता है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद अब मथुरा पर फोकस है। मथुरा में भी संभावनाओं पर विमर्श हुआ।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science