यूपी – खाकी के दागदार: थानेदार समेत सात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, चोरी का माल बेचने से लेकर छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप – INA
कानपुर में चोरी के बरामद जेवरात को बेचने, व्यापारी से वसूली और महिला से छेड़खानी के मामले में फंसे एक एसओ समेत सात पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सोमवार को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वालों में एसओ रेलबाजार के अलावा एक प्रशिक्षु दरोगा और दो हेड कांस्टेबल शामिल हैं। इन सभी ने चोरी का सामान बरामद कर बेचने में एसओ की मदद की। वहीं, घाटमपुर में कस्बा चौकी इंचार्ज पर एक मोमबत्ती व्यापारी और उसके बेटे को चौकी में बैठाकर वसूली करने का आरोप लगा।
उधर, कानपुर से भागकर मुंबई गई महिला को वापस लाने गए दरोगा पर लौटते समय छेड़छाड़ व अभद्र आचरण करने का आरोप लगा था। साथ ही चोरी का माल बेचने व छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच जबकि व्यापारी से वसूली के आरोपी दरोगा पर एफआईआर दर्ज कर विभागीय जांच बैठाई गई है। सीपी का कहना है कि जांच में दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।