यूपी – बदलते मौसम का असर: वाराणसी में तीन दिन बाद पूरी क्षमता से खुली सरकारी अस्पतालों की OPD, 4900 लोग पहुंचे – INA

बदलते मौसम के बीच जिले के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी तीन दिन बाद पूरी क्षमता के साथ सोमवार को खुली। शुक्रवार को सार्वजनिक और शनिवार को दशहरा के अवकाश की वजह से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी चली। जबकि रविवार को अवकाश की वजह से बंदी रही। 

सोमवार को मंडलीय अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर से लेकर जांच और दवा काउंटर तक मरीजों की कतार लगी रही। सोमवार को मंडलीय और जिला अस्पताल में 4900 लोगों ने ओपीडी में पंजीकरण कराया। 

फिजिशियन की ओपीडी में सबसे अधिक सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीज पहुंचे तो बाल रोग विभाग में मौसमी बीमारी से परेशान बच्चों को दिखाने पहुंचे। उधर बीएचयू अस्पताल में शनिवार को ओपीडी बंद रही। सोमवार को यहां भी मरीजों की भीड़ देखने को मिली।सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलती है। 


आम दिनों में मंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल में 1200 से 1400 मरीज डॉक्टर को दिखाने पहुंचते हैं। सोमवार को ओपीडी खुलने से पहले ही मरीज अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में 2300 मरीजों और मंडलीय अस्पताल में 1600 मरीजों ने ओपीडी में पंजीकरण करवाया। उधर शास्त्री अस्पताल में भी करीब 1000 से अधिक मरीज पहुंचे। कुल 4900 लोगों ने ओपीडी में पंजीकरण कराया।

जिस तरह से मौसम बदल रहा है, उसको देखते हुए सर्दी, खांसी, जुकाम की समस्या बढ़ गई है। लिहाजा जिला अस्पताल में दो फिजिशियन की ओपीडी में 568 मरीजों को देखा गया, इसमें मौसमी बीमारी से ग्रसित 200 से अधिक मरीज समस्या लेकर पहुंचे। बाल रोग विभाग में 191 बच्चे देखे गए। 

मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि सोमवार को करीब 1600 मरीजों का पर्चा कटा। इसमें फिजिशियन, बच्चों की ओपीडी को मिलाकर 400 से अधिक मरीज देखे गए। 

जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि सोमवार को पूरी क्षमता के साथ ओपीडी चली। इस दौरान 2300 मरीजों ने डॉक्टरों को दिखाया। 

बीएचयू में मरीजों से भरा रहा ओपीडी हॉल, जांच काउंटर पर भी लाइन


दशहरा का अवकाश होने की वजह से बीएचयू अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर में शनिवार को ओपीडी और सामान्य ओटी पूरी तरह से बंद रही। रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश रहा। सोमवार को पर्चा काउंटर के बाहर लोग पर्चा कटवाने के लिए खड़े रहे। जैसे ही काउंटर खुला, पर्चा कटाकर ओपीडी में पहुंचे। सोमवार को ओपीडी हाल में रखी कुर्सियां मरीजों से भरी रही। यहां हृदय रोग विभाग, बाल रोग विभाग, सर्जरी, मेडिसिन, न्यूरोलॉजी सहित अन्य विभागों में मरीजों की भीड़ लगी रही।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science