'ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं', BJP नेता ने दिया विवादित बयान #INA

Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव होने वाला है और इसे लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है. MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर पर आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसका अब कंकावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नितेश राणे भी समर्थन करते नजर आ रहे हैं.

नितेश राणे ने राज ठाकरे के बयान का किया समर्थन

राणे ने कहा कि जितने भी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगे हुए हैं, ये सभी अवैध है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो राज ठाकरे कह रहे हैं, वह सही कह रहे हैं. महाराष्ट्र में धार्मिक सद्भावना बनाए रखने के लिए सभी धर्मों पर एक कानून लागू होना चाहिए. जो कानून हिंदुओं पर लागू है, वह कानून अन्य धर्मों के लिए भी होनी चाहिए.

सभी धर्मों के लिए बने एक जैसे कानून

बता दें कि कल राज ठाकरे ने कहा था कि आप लोग मुझे पावर दीजिए, मैं सरकार में आ गया तो एक भी लाउडस्पीकर मस्जिदों पर नहीं रहेगा. मीडियाकर्मी ने जब राज ठाकरे के इस बयान को लेकर राणे से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर जितने भी लगे हैं, वह अवैध है. हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. हमारे महाराष्ट्र में जो कानून हिंदुओं के लिए लागू है.

यह भी पढ़ें- अठावले ने ट्रंप की पार्टी से की खुद की पार्टी की तुलना, दे दिया ऐसा बयान

ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं- राणे

नवरात्रि हो या चाहे गणेश चतुदर्शी हो, हिंदू रात के 10 बजे के बाद आरती बजाने नहीं देते हैं. ये लोग 5-5 बार लाउडस्पीकर लगा कर करते हैं, ये कोई उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं है, जो इधर आकर बजाकर बैठेंगे. जो राज ठाकरे का कहना है, वह हमारा भी कहना है कि जो नियम हिंदुओं के लिए लागू है, वही सबके लिए लागू हो. 

बयान को लेकर मचा बवाल

यह पहली बार नहीं है जब नितेश राणे ने ऐसा बयान दिया हो. वह इससे पहले भी हिंदू समर्थन में और दूसरे धर्म पर विवादित बयान दे चुके हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म हो चुका है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science