रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान ही पहली प्राथमिकता-शिव गोपाल मिश्रा

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डीडीयू मंडल के तत्वाधान में मान्यता प्राप्त के लिए 4 से 6 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकलौता यूनियन बनाने के लिए एक चुनावी सभा का आयोजन रेलवे सर्कुलेटिंग एरियामें किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड डी0के0पाण्डेय,केंद्रीय महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा, केंद्रीय अपर महामंत्री जियाउद्दीन एवं भूतपूर्व केंद्रीय अपर महामंत्री बी0के0सिंह उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डी0के0 पाण्डेय ने किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि एफआइआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि केन्द्रीय कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी के लिए लागू होने जा रहे यू पी एस की सभी कमियाँ दूर कराई जाएंगी। कर्मचारियों के योगदान की राशि को लाभांश सहित वापस दिलाने का वादा किया।कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष डी के पांडेय ने युवा रेलकर्मियों को भविष्य के आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि केवल एआईआरएफ का ही संघर्ष और शहादत का इतिहास है। बाकी ने आंदोलन के नाम पर रेलकर्मियों की भावनाओं को छलने काम किया है। आज चुनाव के माहौल में कई संगठन रेलकर्मियों को विभिन्न कटेगरी के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं जो रेलकर्मियों के आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं ।ईसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू कॉमरेड मिथिलेश कुमार ने कहा कि सभी रेल कर्मी शिक्षित एवं समझदार है। जो सरकारी एजेन्टों के द्वारा गुमराह नही हो सकते हैं।अपील किया कि एक मात्र गैर-राजनीतिक कर्मचारियों द्वारा बनाई गई यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को चुनाव चिन्ह झंडा छाप पर क्रम संख्या तीन पर मुहर लगा कर कर्मचारी एकता की शक्ति को मजबूत बनाए।इस दौरान बीबी पासवान, मृदुला कुमारी, श्रीराम सिंह, डीपी यादव, मुकेश कुमार सिंह,भईया लाल, संजय कुमार शर्मा, एसपी सिंह,यूसी मौर्या ,सुल्तान अहमद, लक्ष्मण प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science