लिव-इन में रहती थीं 'महाभारत' की द्रौपदी, तीन बार की सुसाइड की कोशिश, जानें अब क्या कर रहीं? #INA

Roopa Ganguly: साल 1988 में टीवी के हिट सीरियल  ‘महाभारत’ को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. शो में द्रौपदी का किरदार निभाने वालीं रूपा गांगुली तो आपको याद ही होंगी. एक्ट्रेस ने द्रौपदी बनकर हर किसी के दिल पर राज किया. इसके बाद उन्हें एक के बाद एक रोल ऑफर होने लगे। उन्हें कभी सलमान खान, कभी अक्षय कुमार तो कभी मिथुन चक्रवर्ती के साथ बड़े पर्दे पर भीदेखा गया. एक्ट्रेस का करियर तो सफल रहा, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बेहद दुखद रहीं. एक्ट्रेस ने तीन बार सुसाइड की कोशिश भी की. एक्ट्रेस 25 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रही है. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस के लाइफ की अनसुनी बातें.

तीन बार की सुसाइड की कोशिश 

रूपा गांगुली ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे.  1992 में रूपा गांगुली ने मेकैनिकल इंजीनियर ध्रुब मुखर्जी से शादी की थी. शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन रहने लगी. रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर उन्होंने तीन बार सुसाइड करने की भी कोशिश की. लेकिन, बात नहीं बनी। आखिरकार, सन 2006 में उन्होंने ध्रुब से तलाक ले लिया.  इतना ही नहीं, एक्ट्रेस डिप्रेशन में भी चली गई थीं. कहा तो ये भी जाता है कि रूपा के पति उनके एक्ट्रेस स्टेटस को लेकर इनसेक्योर फील किया करते थे. 

लिव-इन में रहती थीं रूपा गांगुली 

वहीं, एक्ट्रेस का पति ध्रुब से अलग होने के बाद  13 साल छोटे प्रेमी दिब्येंदु से रिलेशनशिप चला. एक्ट्रेस उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहने लगी ती. लेकिन फिर उनकी लाइफ में परेशानी होने लगी और वो उनसे अलग हो गई. ‘सच का सामना’ में ही रूपा गांगुली ने खुद इस बात की जानकारी दी थी. बता दें, एक्ट्रेस सिर्फ बेहतरीन कलाकार ही नहीं बल्कि गायिका और राजनीतिज्ञ भी हैं. इस वक्त वह फिल्मों में एक्टिव होने के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी काम कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें- IPL 2025: सुनील शेट्टी के दामाद पर लगी जमकर बोली, सिर्फ IPL से कमा डाले इतने करोड़ रुपये


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science