सीजी- Raipur South: सुनील सोनी बोले- ये विकास की जीत, आकाश ने कहा- नहीं भांप पाये जनता का मूड,चेहरा नहीं पार्टी देखा – INA

Sunil Soni and Akash Sharma on Raipur South by-election Result 2024 : रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने लगातार 9वीं बार विजयश्री हासिल की है। रायपुर दक्षिण में फिर कमल खिला है। 46 हजार 167 वोटों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को ऐतिहासिक जीत मिली है। बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार पर दोनों दलों के प्रत्याशियों ने प्रतिक्रिया दी है। सोनी ने कहा कि ये विकास की जीत है। जनता की जीत है। रायपुर दक्षिण में एक बार फिर कमल खिला है। 46 हजार से भी अधिक मतों से मिली ऐतिहासिक विजय रायपुर दक्षिण की जनता की जीत है। उनके विश्वास की जीत है। मुझे आशीर्वाद देने के लिए रायपुर दक्षिण की जनता का हृदय से आभार। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा कि वो इस चुनाव में जनता का मूड नहीं जान पाये। वो क्या चाहती है। शायद लोगों ने प्रत्याशी का चेहरा नहीं पार्टी के सिंबल को देखा। इस हार की समीक्षा होगी कि हमसे कहां पर चूक हुई।  

सुनील सोनी ने अमर उजाला से खास बातचीत में कहा कि ये भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, समस्त कार्यकर्ता साथियों की जीत है और इसके लिए मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और सभी वरिष्ठ नेतागण का भी मैं हृदय से आभार व्यक्त जिन्होंने मुझपर विश्वास करके मुझे रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया। रायपुर दक्षिण की जनता ने लंबे समय से क्षेत्र में लगातार कमल खिलाया है। भाजपा पर जनता के इस अटूट विश्वास का ही परिणाम यहां विकास के रुप में दिखाई देता है। वर्तमान सांसद और यहां के पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण की जनता ने लगातार 8 बार अपना विधायक चुना और इस बीच उन्होंने भी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य किए।
‘विकास पर फोकस’
आज वही आशीवार्द रायपुर दक्षिण की जनता ने मुझे दिया है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं जनता के इस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा। पहले भी मैंने महापौर और सांसद के रुप में कार्य किया है और अब विधायक के रुप में रायपुर दक्षिण में बृजमोहन अग्रवाल के साथ मिलकर दोगुनी तेजी से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करूंगा। विकास पर फोकस रहेगा। आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार है, प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर कृषक उन्नति योजना और महतारी वंदन योजना तक ऐसी अनगिनत योजनाएं हैं जिससे आमजन के जीवन में प्रगतिशील परिवर्तन आ रहा है। डबल इंजन सरकार की इन सभी योजनाओं का लाभ हम जनता तक पहुंचाएंगे और क्षेत्र को विकास की एक नई ऊंचाई पर ले जाकर रायपुर दक्षिण की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य करेंगे । 
जनता का मूड और उसका वोटिंग पैटर्न नहीं समझ पाए: आकाश 
आकाश शर्मा ने अमर उजाला से खास बातचीत में कहा कि वो जनता के वोटिंग का पैटर्न नहीं समझ पाए। जनता का मूड नहीं भांप पाए। वह क्या सोच रही है, क्या चाहती है, ये पहचान नहीं कर पाए। चुनाव में पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की। गली-गली, घर-घर दौरा कर मतदाताओं से मिले। इस हार की समीक्षा की जाएगी। आकलन करने के बाद हम निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि हमसे कहां पर चूक हुई है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को जीत की बहुत-बहुत बधाई। जनता का आदेश सिर आंखों पर। जनता ने उन्हें 46 हजार 167 वोटों से जीताया है। मैं पूरा प्रयास करूंगा कि बीजेपी ने चुनाव में जो वादे किये थे, उन वादों पर वो खरा उतरे। इसके लिए बीजेपी के दोनों विधायकों को आईना दिखाने का काम करूंगा। इस चुनाव में वादे किए गए थे दो विधायक मौजूद रहेंगे। उनके वादे पूरे हो पाए, ऐसे दोनों विधायकों को आईना दिखाने का काम करूंगा। बहुत सारी बातें हैं उन सभी का आकलन किया जाएगा। वहीं पार्टी में सहयोग की बात पर कहा कि ऐसा नहीं है पार्टी का पूरा सहयोग मिला है। सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। लोकतंत्र में जनादेश शिरोधार्य होता है। जनता ने सुनील सोनी को जनादेश दिया है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science