सीजी- Road Accident: दो तेज रफ्तार बाइकों की आपस में हुई टक्कर, एक की मौत और एक शख्स घायल – INA
कोरबा जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का दौर जारी है। सर्वमंगला पुल के पास दो बाइक सवार आपस मे टकरा गए। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम दिलीप कुमार जाटवर है। वह चावल लेने के लिए अपने गांव गया हुआ था, जहां से वापसी के दौरान हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि दिलीप चावल लेने जांजगीर जिले के बलौदा स्थित अपने गांव गया हुआ था, जहां से वापसी के दौरान बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। राहगीरों की मानें तो दिलीप कनकी की तरफ से आ रहा था। वहीं, सामने से बाइक कोरबा से कनकी की तरफ जा रही थी। आमने-सामने दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा घायल हो गया। तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
दिलीप पिछले 10 सालों से कोरबा में रोजी मजदूरी करता था। मौत से उसके परिवार में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दिलीप की पत्नी और उसका एक पुत्र है, जिनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी दिलीप के उपर ही थी। वहीं, सर्वमंगला चौकी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए . की जांच कार्रवाई शुरू की। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर लिया है।