खबर शहर , मथुरा में बड़ा हादसा : इंडियन ऑयल रिफाइनरी में आग लगने के बाद जोरदार धमाका, 12 कर्मचारी झुलसे; चार गंभीर – INA
आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 12 लोग घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मथुरा में रिफाइनरी से आग की लपटें उठने के बाद जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई। उन्होंने बताया कि आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं क्योंकि आग ने रिफाइनरी को अपनी चपेट में ले लिया था। सूत्रों ने बताया कि यह शक्तिशाली विस्फोट रात करीब 8.30 बजे हुआ जब मुख्य संयंत्र को डेढ़ महीने की बंदी के बाद फिर से शुरू किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार मथुरा टाउनशिप थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्लांट के अंदर टेस्टिंग के दौरान एबीयू प्लांट में अचानक आग लग गई। 12 लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे की वजह फर्निश लाइन हीट होना बताया जा रहा है। झुलसे लोगों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपचार के लिए इन्हें सिटी हॉस्पिटल एवं दिल्ली मेट्रो भेज दिया है।