खबर शहर , हाथरस में बड़ा हादसा: बरातियों से भरी मिनी बस टायर फटने से पलटी, 20 लोग घायल; चार की हालत गंभीर – INA

22 नवंबर की रात आठ बजे ग्रेटर नोएडा के गांव जलपुरा से फर्रुखाबाद जा रही बरातियों से भरी 32 सीटर मिनी बस का एटा राजमार्ग पर गांव जिमिसपुर के निकट टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर पलट गई। बस में कुल 30 यात्री सवार थे। इनमें से 20 घायल हो गए। चार को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी का सीएचसी में इलाज चल रहा है।

ग्रेटर नोएडा के गांव हल्द्वानी जलपुरा से दो मिनी बसें बरातियों को लेकर फर्रुखाबाद जा रही थीं। एक मिनी बस . चली गई, जबकि दूसरी बस का अगला टायर गांव जिमिसपुर के पास फट गया, जिससे बस असंतुलित हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी दूसरी लेन में आकर सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर पलट गई। बस पलटने से इसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राजमार्ग से गुजरते वाहन भी यह दृश्य देखकर मौके पर रुक गए। आसपास के गांव के लोग भी मौके पर आ गए।
 
सभी ने मिलकर पलटी बस को सीधा किया और घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर सात एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। 13 घायलों का फिलहाल सीएचसी पर उपचार चल रहा है, जबकि मामूली रूप से घायल तीन लोग बस में रखे सामान की सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद थे। एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान और पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में मदद की। दूल्हा शाहरुख पुत्र शकील खान . चल रही मिनी बस में होने के कारण सुरक्षित रहा।

ये हुए घायल


मिनी बस दुर्घटना में वकील पुत्र सूबेदार निवासी गांव हवेली मैनपुरी, नज़ाकत अली पुत्र नवी बख्श निवासी गांव हल्द्वानी ग्रेटर नोएडा, मुश्ताक खान पुत्र सादिक खान निवासी बदरपुर दिल्ली, अनवार पुत्र रोशन निवासी बदरपुर दिल्ली, शाहरुख खान पुत्र दिलावर खान निवासी बदरपुर दिल्ली, बिलावल पुत्र फतेहजान निवासी बदरपुर दिल्ली, आसिफ जान पुत्र शौकीन जान निवासी बदरपुर दिल्ली, समीर पुत्र इरफान निवासी बदरपुर दिल्ली, अशफाक खान पुत्र मुन्ना निवासी बदरपुर दिल्ली, जाहिद पुत्र अशफाक निवासी बदरपुर दिल्ली, मुन्ना जान पुत्र फतेह जान दिल्ली, सफी पुत्र लतीफ, सब्बो पुत्री शमी आदि शामिल हैं। अशफाक पुत्र मुन्ना, समीर पुत्र अशफाक, मुन्ने पुत्र फतेह खान, अनवर पुत्र रोशन निवासी बदरपुर दिल्ली को रेफर किया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science