खबर शहर , Aligarh News: दो पक्षों में हुई मारपीट, दंपती समेत तीन घायल – INA
Table of Contents
अकराबाद के गांव दीपपुर गोवरा में 25 अक्तूबर की रात किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिससे दंपती समेत एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
गांव दीपपुर निवासी सौरभ ने बताया है कि 25 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी पड़ोस में रहने वाला एक आरोपी शराब के नशे में आया और बेवजह गालीगलौज करने लगा। पिता रामकिशोर एवं मां मीरा देवी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने घर में घुसकर हमला कर माता-पिता को घायल कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष से छोटे पुत्र नन्नू सिंह का भी घायल होना बताया जा रहा है। घटना के संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।