खबर शहर , Ropeway Varanasi: रोपवे के हर स्टेशन पर दिखेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर जैसे शिखर, गेरूआ रंग में दिखेंगी दीवारें – INA

Table of Contents

रोपवे के स्टेशनों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। अगले दो महीने में उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। खास बात यह है कि रोपवे के सभी स्टेशनों पर काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह शिखर दिखाई देंगे।

स्टेशन की बाहरी दीवारों पर चुनार के पत्थर से काम कराए जा रहे हैं। दीवारों और उनके पिलर पर शिव, त्रिशूल, नंदी, शंख, डमरू व अर्द्धचंद्र की आकृतियां दिखाई देंगी। ऊपर की ओर किसी पुराने भवन की तरह झरोखे बनाए गए हैं। इनमें पुराने काशी की झलक देखने को मिलेगी।

यहां तैयार हो गए हैं स्टेशन

कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर पर लगभग स्टेशन तैयार हो गए हैं। जल्द ही ट्रायल रन किया जाएगा। स्टेशनों पर काशी की कला, संस्कृति और महत्व की झलक देखने को मिलेगी। काशी विश्वनाथ, काल भैरव, संकटमोचन मंदिर के अलावा अन्य सभी पुराने मंदिरों की जानकारियां यहां सिर्फ चित्र के माध्यम से ही नहीं मिलेंगी, बल्कि इनके बारे में ऑडियो क्लिप दिए जाएंगे। इसके जरिये पूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी। हर चित्र के साथ ही एक क्यूआर कोड दिया रहेगा, जिसे स्कैन कर ऑडियो के रूप में सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में लोग जान सकेंगे। वहीं, काशी के महापुरुषों के चित्र भी हर स्टेशन लगेंगे, उनके बारे में भी ऑडियो क्लिप में सुन सकेंगे।


स्टेशन के बाहरी हिस्से में लगाए जा रहे ग्लास हल्के नीले रंग और ग्रे रंग के होंगे। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) की प्रोजेक्ट मैनेजर पूजा मिश्रा ने बताया कि सभी स्टेशनों पर मंदिर के शिखर रहेंगे। इसका काम लगभग पूरा हो गया है।

टिकट घर से हेल्प डेस्क तक दिखेगी काशी
आमतौर पर स्टेशनों पर टिकट घर के केबिन सामान्य तरह से बने रहते हैं। रोपवे के स्टेशन पर टिकट काउंटर को झरोखों का रूप दिया जाएगा। उन्हें दूर से देखकर आपको किसी हवेली की खिड़की जैसा अहसास होगा। इसी तरह की हेल्प डेस्क होगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News