खबर शहर , UP News: दो घंटे तक युवती को रखा डिजिटल अरेस्ट, मुंबई पुलिस का अधिकारी बता वसूले सवा लाख; यूं चला ठगी का पता – INA

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जालसाजों ने एक युवती को अपना निशाना बनाया। इसे दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। धमका कर उससे 1.24 लाख रुपये वसूल लिए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

मामला आलमबाग थाना क्षेत्र के ओम नगर का है। यहां की निवासी एकता चतुर्वेदी ने थाने में तहरीर दी। बताया कि 18 अक्तूबर को अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने ट्राई का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपके आधार कार्ड से दो मोबाइल नंबर लिंक हैं। युवती ने एक ही नंबर प्रयोग करने की बात कही।

यह भी पढ़ेंः- 
अखिलेश के निशाने पर योगी सरकार: बोले- भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का अपनाया जा रहा हर हथकंडा


फिर जालसाजों ने ऑफ कर लिए फोन

जालसाज ने पूछताछ की बात कहते हुए कॉल मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर ट्रांसफर कर दी। दूसरे जालसाज ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। कहा कि तुम्हारे दूसरे मोबाइल नंबर का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है। झांसे में आने पर आरोपियों ने एकता को करीब दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इसके बाद बैंक अकाउंटों से कुल 1.24 लाख रुपये ट्रांसफर करवाया। फिर जालसाजों ने फोन ऑफ कर लिए।
 


पहले भी हो चुकी ठगी

  • एसजीपीजीआई की महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर जालसाजों ने ठगे थे 2.81 करोड़ रुपये।
  • हजरतगंज के अशोक मार्ग पर रहने वाले डॉक्टर पंकज रस्तोगी की पत्नी दीपा से ठगे थे 2.71 करोड़ रुपये।
  • अलीगंज सेक्टर एच निवासी डॉक्टर अशोक सोलंकी को 36 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ठगे गए थे 48 हजार।

यह भी पढ़ेंः- खुशखबरी: छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार वालों को मिलेगी राहत; पढ़ें टाइम टेबल और रूट चार्ट
 


रहें सतर्क, अलग-अलग ढंग से फंसाते हैं

साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्र ने बताया कि कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं। इसमें ठग, लोगों को कॉल कर खुद को कूरियर कंपनी का अफसर बताते हैं। फिर वह सीबीआई अफसर के नाम से किसी और से बात कराते हैं। वह उनसे कहता कि तुम डिजिटल अरेस्ट हो चुके हो। 
 


बचाने का दावा कर रकम ऐंठ लेते हैं। इस दौरान कभी-कभी ये ठग वीडियो कॉल भी करते हैं। कहते हैं कि तुम्हारे पास मादक पदार्थ है। तत्काल कपड़े उतारो चेकिंग करनी है। इसका वह वीडियो बना लेते हैं और ब्लैकमेल कर रकम ऐंठता है।

यह भी पढ़ेंः- UP News: सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- हजारों स्कूलों को बंद करने का फैसला उचित नहीं, बेहतर सुधार का जरूरत
 


डिजिटल अरेस्ट से ऐसे बचें

अगर, आपके पास अनजान नंबर से कॉल आए तो सावधान हो जाएं। कॉल करने वाला शख्स यह कहता है कि आपके नाम से पार्सल बुक है। कस्टम विभाग ने पकड़ा है। केस दर्ज कर कर कार्रवाई की जा रही है… तो तुरंत सतर्क हो जाएं। ये कॉल साइबर ठग की होती है। तत्काल पुलिस से शिकायत करें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News