यूपी – RMPSU: दीक्षांत समारोह 21 अक्टूबर को, आ रहे उपराष्ट्रपति, 41 मेधावियों को मिलेगा स्वर्ण पदक, तैयारियां जारी – INA

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 21 अक्तूबर को नवनिर्मित विवि परिसर में 11 बजे से शुरू होगा। मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 41 मेधावियों को स्वर्ण पदक देंगे। उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। 

19 अक्टूबर को कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि 21 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से विद्यार्थियों का आना शुरू हो जाएगा। सुबह 10 बजे के बाद किसी को शीला गौतम सेंटर फॉर लर्निंग सभागार में प्रवेश नहीं मिलेगा। सुबह 11 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए पांच गांवों के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल व इंटर कॉलेज में आयोजित तीन प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगी।

 

एटा जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी किट प्रदान की जाएगी। इस दौरान कुलसचिव विजय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव, वित्त अधिकारी सुदर्शन, अपर कुलसचिव कैलाश बिंद, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. अनूप कुमार भारतीय, प्रो. राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News