यूपी- UP की जिस कुंदरकी सीट पर हो रहा सबसे ज्यादा हंगामा, वहीं पर हो रही जमकर वोटिंग – INA

महाराष्ट्र और झारखंड के साथ आज (बुधवार) उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. यहां पर उपचुनाव के लिए जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है. जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उसमें मुरादाबाद की कुंदरकी सीट भी शामिल है. यहां पर मतदान के दौरान हंगामा देखने को मिला है. समाजवार्टी पार्टी (सपा) ने पुलिस-प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं. हालांकि हंगामे के बावजूद यहां पर अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के 11 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, कुंदरकी में 28.54 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, सबसे कम मतदान गाजियाबाद में हुआ है. यहां 11 बजे तक 12.87 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
सपा ने क्या आरोप लगाए?
सपा की ओर एक्स पर पोस्ट किया गया, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और वोट डालने से रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो. सपा ने इसका वीडियो जारी किया है.
सपा ने इसके अलावा मैनपुरी की करहल सीट को लेकर भी एक्स पर पोस्ट किया है और पुलिस पर आरोप लगाया है. पार्टी की ओर से कहा गया कि करहल विधानसभा में सेक्टर संख्या 17, बूथ संख्या 250 पर पुलिस बल द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थकों को पीटा जा रहा और मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और वोट डालने से रोका जा रहा है।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP@ceoup@DMMoradabad pic.twitter.com/cM0kwU6IbJ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024
इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है. उन्होंने लिखा, माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए. पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है.
डीएम ने क्या कहा?
सपा के आरोपों को जिलाधिकारी ने खारिज कर दिया. कुंदरकी के डीएम अनुज सिंह ने कहा है कि मैंने खुद जाकर निरीक्षण किया. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही है.
कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.