अपनों की सेहत का रखे खास ख्याल, Noise SmartWatch In India में मिलते हैं बेहतरीन हेल्थ फीचर्स #INA

Best Noise Smart Watch In India : अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए 5 बेस्ट वॉच के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. इन पर आपको बेहतरीन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इन स्मार्टवॉच को कोई भी पहन सकते हैं, ये देखने में सबसे ज्यादा स्टाइलिस लगते हैं. इन्हें बेहतरीन फीचर और लंबी बैटरी लाइफ के साथ डिजाइन किया गया है.

इन Noise Latest Smartwatch पर आपको अमेजन की तरफ से कुछ परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन स्मार्टवॉच में आपको मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ ब्लूटूथ का भी सपोर्ट मिलता है. इन वॉच से आप हेल्थ की जांच कर सकते हैं. अगर आप अपने फिटनेस का ध्यान रखना चाहते हैं, तो इसमें आपको वॉक स्टेप भी मिल जाता है.

Best Noise Smart Watch In India : आपकी कलाई पर होगा किफायती इनोवेशन

अगर आप अपनी कलाई पर एक बेहतरीन स्मार्टवॉच पहनना पसंद करते हैं, तो यहां दिए गए 5 ऐसे स्मार्टवॉच को आप खरीद सकते हैं. इनें आपको लंबी बैटरी लाइफ, कॉलिंग, के साथ कई तरह के हेल्थ बेनिफिट मिलते हैं. अगर आप इन्हें यूज करते हैं, तो ये आपके स्टाइल को पूरा करते हैं.  वहीं इन स्मार्टवॉच में आपको स्पोर्ट्स मोड, हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और बीपी मॉनिटर जैसे फीचर भी मिलते हैं. इसे वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ पेश किया गया है. तो चलिए जानते हैं, इन Smartwatch noise के बारे में…

1 . Noise Quad Call 1.81″ Display Smartwatch

यह नॉइज क्वाड एक बेहतरीन स्मार्टवॉच है. इस स्मार्टवॉच से आप आसानी से किसी को भी कॉल कर सकते हैं. इसमें आपको 1.81 का डिस्प्ले मिलता है. यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है. वहीं इसमें AI वॉयस असिस्टेंस का भी सपोर्ट मिलता है. इसे 160+ घंटे की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है. यह एक मेटैलिक बिल्ड के साथ डिजाइन की गई स्मार्टवॉच है. इसमें आपको इन-बिल्ट गेम्स के साथ 100 स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट मिलता है. 

Noise Quad Call

यहां देखें

इस Noise Latest Smartwatch को आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. इसमें आपको हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और बीपी मॉनिटर जैसे फीचर भी मिल जाते हैं. इसे एक स्टाइलिस वॉच के तौर पर डिजाइन किया गया है. Noise Quad Call 1.81″ Display Smartwatch Price : Rs 1,529

2 . Noise Pulse 4 Max Smartwatch

यह एक नॉइज पल्स 4 मैक्स स्मार्टवॉच है. इसमें आपको AI सर्च का भी सपोर्ट मिलता है. वहीं इस स्मार्टवॉच में आपको 1.96 इच का एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है. इसे फंक्शनल क्राउन, प्रीमियम मेटैलिक फिनिश, हेल्थ सूट के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको कई हेल्थ बेनिफिट मिलते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ का भी सपोर्ट मिलता है.

Noise Pulse 4 Max Smartwatch

यहां देखें

अगर आप इस स्मार्टवॉच को लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. यह Smartwatch noise आपके बजट में आने वाला है. इसे आप अपने लिए या किसी और को गिफ्ट देने के लिए खरीद सकते हैं. इसमें आपको इन-बिल्ट गेम्स के साथ 100 स्पोर्ट्स मोड और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है.Noise Pulse 4 Max SmartWatch Price : Rs 2,799

3 . Noise Twist Round dial Smartwatch

नॉइज ट्विस्ट राउंड डायल स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ कई बेहतरीन फीचर मिलते हैं. वहीं इस स्मार्टवॉच को 1.38 TFT डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टवॉच में आपको 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है, जो 100+ वॉच फेस को सोपर्ट करती है. 

 Noise Twist Round dial Smartwatch

यहां देखें

नॉइज ट्विस्ट राउंड डायल स्मार्टवॉच को IP68 के साथ पेश किया गया है, जो इसे लंबे समय तक पानी में खराब होने से बचाता है. Noise Latest Smartwatch में आपको हेल्थ बेनिफिट फीचर भी मिलते हैं, जो आपको हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग के साथ कई बेनिफिट पेश करता है. Noise Twist Round dial Smart Watch Price : Rs 1,429

4 . Noise Ultra 3 Luminary Smartwatch

यह एक नॉइज अल्ट्रा 3 ल्यूमिनरी स्मार्टवॉच है. इसे 1.96 इच AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. वहीं इसे प्रीमियम मेटैलिक डायल के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको 5 इमोजी भी मिलते हैं, जिन्हें आप किसी को भी भेज सकते हैं. इसमें आपको नायलॉन और सिलिकॉन पट्टा भी मिलता है, जो स्टाइल के साथ आपकी कलाई को आराम देता है.

Noise Ultra 3 Luminary Smartwatch

यहां देखें

अगर आप इसे अपने लिए लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. Smartwatch noise में आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलते हैं, जो आपको बेहतर स्टाइल देता है. Noise Ultra 3 Luminary SmartWatch Price : Rs 2,997

5. Noise Pulse 2 Max Smartwatch

यह नॉइज पल्स 2 मैक्स स्मार्टवॉच है. इसे 1.85 इच के डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मिल जाता है. वहीं इसमें आपको 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ भी मिलती है. इस स्मार्टवॉच में आपको 550 NITS तक का ब्राइटनेस भी मिलता है, जो आपको तेज धूप में भी देखने में मदद करता है.  

Noise Pulse 2 Max Smartwatch

यहां देखें

इस  Noise Latest Smartwatch को कोई भी कैरी कर सकता है. इसमें आपको 100 स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ का भी सपोर्ट मिलता है. वहीं इसमें आपको कॉलिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसे आप किसी को गिफ्ट देने के लिए खरीद सकते हैं. Noise Pulse 2 Max SmartWatch

Best Asus Gaming Laptops In India: लॉन्ग टाइम गेमिंग सेशन के लिए ये 5 हैं टॉप मॉडल्स, मिलेगा एडवांस GPU और फंक्शन

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News