कपूर खानदान की बहू ने ईशा अंबानी से मांगा उधार! पहने दिखीं सेम-टू-सेम बेशकीमती नवरत्न हार #INA
Isha Ambani navaratan necklace: अंबानी परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. खासकर इस परिवार की लेडिज अपने फैंशन सेंस को लेकर लोगों को बीच छाई रहती हैं. बात चाहे नीता अंबानी की करे या फिर उनकी बेटी ईशा और उनकी दोनों बहुओं राधिका और श्लोका की. परिवार की सभी महिलाएं अपने स्टाइल से एक्ट्रेसेज तक को मात दे जाती हैं. उनके स्टाइलिश कपड़ों से लेकर बेशकीमती जूलरी तक देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. इसी बीच हाल ही में ईशा अंबानी जैसा सेम-टू-सेम नवरत्न हार कपूर खानदान की बहू के गले में दिखा, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
ईशा जैसी हार पहने दिखीं कपूर खानदान की बहू
हम कपूर खानदान की जिस बहू की बात कर रहे हैं उनका नाम नीतू कपूर है. जी हां, रणबीर कपूर की माॅम और आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस तस्वीर में नीतू कपूर के गले में ईशा अंबानी जैसा नवरत्न हार दिख रहा है. ईशा अंबानी ने अपना ये नवरत्न हार अनंत और राधिका के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में पहना था. ऐसे में नीतू कपूर के गले में भी हूबहू ईशा अंबानी जैसा नवरत्न हार दिख रहा है. अब ये फोटो सामने आने के बाद से हर कोई सोच में पड़ गया है कि आखिर माजरा क्या है? क्या नीतू कपूर ने ईशा अंबानी से उनका ये हार उधार मांगा है?
Neetu Kapoor wearing Isha Ambani’s Navratan necklace?
byu/Jolly_Laugh_1994 inBollyBlindsNGossip
नीतू कपूर ने पहना ईशा अंबानी का नवरत्न हार?
दरअसल बॉली ब्लाइंड्स एन गॉसिप पर एक हालिया रेडिट पोस्ट में नीतू कपूर और ईशा अंबानी की फोटो शेयर करते हुए लिखा गया कि ‘नीतू कपूर ने ईशा अंबानी का नवरत्न हार पहना है?’ जिसे मशहूर डिजाइनर वीरेन भगत ने ईशा अंबानी के लिए बनाया था. इस हार में एक-दो नहीं बल्कि 7 जेमस्टोन लगे हैं, जिसे इकट्ठा करने में पूरे 3 साल लगे. इस हार में रूबी, पन्ना, नीला नीलमणि, पीला नीलमणि, हीरा, मोती, मूंगा, जेड और हेसोनाइट हैं. वीरेन भगत का डिजाइन यह हार करीब करीब 35 से 40 कैरेट का है, जिसे ईशा ने भाई अनंत के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में पहना था. अब ये कहना मुश्किल है कि नीतू कपूर ने ये हार ईशा से उधार लिया था या इसकी रिप्लिका खरीदी थी. फिलहाल ईशा अंबानी का ये बेशकीमता हार चर्चा में है.
ये भी पढ़ें- दीपिका ने कैटरीना को लेकर कहा कुछ ऐसा, मच गया सोशल मीडिया पर बवाल, देखे वायरल वीडियो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.