खबर फिली – गोलमोल बातें घुमा रहे हैं रोहित शेट्टी! सलमान खान की कॉप यूनिवर्स फिल्म पर नहीं दे पा रहे सटीक जवाब – #iNA @INA

डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी फिल्मों के स्टंट के लिए जाने जाते हैं. रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स, इंडस्ट्री के बड़े यूनिवर्स में से एक है. अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) बनाने के लिए रोहित को काफी मेहनत करनी पड़ी है. डायरेक्टर ने इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ से भी तगड़ा एक्शन करवाया है. हर किरदार के साथ इंसाफ करने के चक्कर में रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन’ की कहानी पर जोर देना भूल गए. लेकिन आखिरी वक्त पर रोहित ने अपना प्लान बी शुरू किया और सलमान खान (Salman Khan) के कैमियो की खबर को हवा देते चले गए.

जैसे – जैसे ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान के होने की खबरें चारों तरफ आग की तरह फैलने लगी, रोहित शेट्टी पर भी दवाब बनने लगा. डायरेक्टर अपनी चिंता लिए सलमान खान के पास ‘सिकंदर’ के सेट पर पहुंचे. आधे घंटे तक बात चली और नतीजा कुछ ऐसा निकला कि लोगों के बीच सलमान के कैमियो की खबर को उड़ने दिया जाए. इसके अलावा ‘सिंघम अगेन’ को हाइप देने के लिए रोहित शेट्टी और अजय देवगन बिग बॉस के मंच पर भी पहुंचे.

रोहित शेट्टी और सलमान खान ने बनाया माहौल

बिग बॉस 18 के मंच पर रोहित ने खुद सलमान खान से कहा कि आपका कॉप यूनिवर्स में स्वागत है. इसके अलावा सलमान और अजय का आपस में जो बॉन्ड दिखाया गया, उसने भी इस बात को पक्का कर दिया कि सलमान तो अब ‘सिंघम अगेन’ में जरूर नजर आएंगे. लेकिन असली खेल तब हुआ जब सलमान ‘सिंघम अगेन’ के खत्म होने के बाद महज 5 सेकंड के लिए नजर आए. हालांकि इस पर भी ये कहकर मामला संभाल लिया गया कि सलमान और अजय को लेकर एक अलग फिल्म बनेगी.

रोहित शेट्टी के पास नहीं है कोई भी बड़ा प्लान

मामाला अब पूरा ये है कि न तो रोहित शेट्टी के पास ‘मिशन चुलबुल पांडे और सिंघम’ के लिए कोई कहानी है और न ही दूर-दूर तक को आइडिया की कैसे काम होगा. ‘सिंघम अगेन’ के बाद अब हर कोई रोहित शेट्टी से उनकी और सलमान की फिल्म को लेकर सवाल करता नजर आ रहा है. लेकिन डायरेक्टर पर इस बात का कोई जवाब नहीं है कि चुलबुल पांडे और सिंघम को साथ वो कैसे और कब लेकर आएंगे. बातों को घुमाते हुए रोहित बस यही कह रहे हैं कि अभी वक्त लगेगा. अभी कुछ सोचा नहीं है. ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है बस सलमान सर ने कहा था कि इन्हें साथ आना चाहिए.

क्या खबरों का उठाया रोहित शेट्टी ने फायदा?

यानी कुल मिलाकर बात इतनी है कि रोहित शेट्टी की नजर ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान के कैमियो की खबरों पर जैसे ही पड़ी, उन्होंने इसका फायदा उठाने का मन बनाया. सलमान की फैन आर्मी का साथ पाने के लिए हो सकता है रोहित शेट्टी ने ऐसा किया हो. क्योंकि फिलहाल तो उनके पास सलमान खान के साथ फिल्म बनाने को लेकर कोई प्लान नहीं है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News