खबर फिली – ‘सिंघम अगेन’ में रोहित शेट्टी को दिखानी थी जिसकी ‘शक्ति’, अजय देवगन-अर्जुन कपूर के रहते हुए भी उसे नुकसान होना तय है! – #iNA @INA

अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने दो दिनों में ही पूरा गेम पलट दिया है. कॉप यूनिवर्स के पुलिसवालों को जाबड़ रिस्पॉन्स मिल रहा है. जहां अजय देवगन की हीरोगिरी का कोई तोड़ नहीं है, तो वहीं अर्जुन कपूर विलेन बनकर सब पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. रही सही कसर अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ ने पूरी कर दी. अब आप सोच रहे होंगे कि मैंने इन पुलिसवालों के साथ दीपिका पादुकोण उर्फ शक्ति शेट्टी का नाम क्यों नहीं लिया?

दरअसल दीपिका पादुकोण के हाथ इस फिल्म से कुछ भी नहीं लग पाया है. यहां हम उनकी फिल्मों की कमाई की बात नहीं कर रहे हैं.ऐसा हम क्यों कह रहे हैं यह बात वो लोग अच्छे से समझते होंगे, जिन्होंने पिक्चर देख ली है. यूं तो उनकी स्टैंडअलोन फिल्म बनाने का रोहित शेट्टी पहले ही फैसला कर चुके हैं. ऐलान भी हुआ है, लेकिन उन्हें इस फैसले पर विचार कर लेना चाहिए, वरना उनके चक्कर में दीपिका पादुकोण की नैया भी डूब जाएगी.

जिसकी ‘शक्ति’ दिखानी थी, वो फेल हो गई!

रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण के लिए बड़ी प्लानिंग कर रखी है. यही वजह है कि जब उनकी फिल्म में एंट्री करवाई गई, तो साफ कर दिया गया कि उन पर एक अलग फिल्म बनेगी. ऐसे में जब मैं फिल्म देखने पहुंची, तो शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) के किरदार से काफी उम्मीदें थीं. उनका पार्ट तब आया, जब विलेन डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) उनके एरिया में पहुंचता है. उनकी एंट्री ने ही बता दिया था कि रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण का पूरा गेम खराब कर दिया है. कहां मामला बिगड़ा?

  • खराब एंट्री: शक्ति शेट्टी (Deepika Padukone)की एंट्री कैसी होगी, यह तो ट्रेलर से ही पता लग गया था. यहीं रोहित शेट्टी ने गलती कर दी. जब किसी किरदार के लिए बड़ी प्लानिंग कर रखी हो, तो कुछ हिस्सा छिपाकर रखना चाहिए था. इधर दीपिका पादुकोण की एंट्री दिखने में तो दमदार थी, लेकिन वो उन पर बिल्कुल जच नहीं रही थी.
Deepika Padukone Singham Again Film Performance

‘सिंघम अगेन’ से दीपिका पादुकोण

  • कॉमेडी वाला अंदाज फेल: फिल्म देखकर यह तो समझ आ चुका है कि रोहित शेट्टी दीपिका पादुकोण को कॉमेडी वाले रोल में रखना चाहते हैं. इस किरदार में फुल ऑन एक्शन होगा, लेकिन उसके साथ खूब सारी कॉमेडी भी. लेकिन दीपिका पादुकोण को देखकर लग रहा है कि वो इसके लिए बनी ही नहीं हैं. यही वजह है कि फिल्म रिलीज होने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया. अब यही उनके लिए मुसीबत बन सकती है.
  • शक्ति शेट्टी का रोल छिप गया: शक्ति शेट्टी के एरिया में घुसकर डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) ने उन्हें हराया. इसके बाद दीपिका पादुकोण का एक इमोशनल एंगल आया और फिर एंड सीन में ही दिखाई दीं. ऐसे में उन्हें देखकर लगा ही नहीं कि फिल्म में उनका एक अहम रोल है. बस आया और गया वाला मामला हो गया. या यूं कहूं कि बाकी कैरेक्टर्स दीपिका पादुकोण से ज्यादा छा गए, लेकिन शक्ति शेट्टी अपनी ‘शक्ति’ नहीं दिखा पाई.

क्यों हो सकता है नुकसान?

दीपिका पादुकोण की पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा था. फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. हालांकि, ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण काफी ट्रोल हो रही हैं, जो उनके अपकमिंग फिल्मों के लिए अच्छी बात नहीं है. लोगों का उनपर जो विश्वास था, वो टूटना नहीं चाहिए. खासकर इस फिल्म के बाद ऐसा हुआ है. अजय देवगन और अर्जुन कपूर का परफॉर्मेंस भी इसे ठीक नहीं कर पाएंगे. वहीं रोहित शेट्टी अगर शक्ति शेट्टी पर अलग फिल्म बनाने का सोच रहे हैं, तो इस किरदार में काफी बदलाव की जरूरत है. साथ ही जैसा रिस्पॉन्स इस कैरेक्टर को मिला है, रोहित शेट्टी को समय लेकर ही फिल्म बनानी चाहिए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News