खबर फिली – Aamir Khan Daughter: बेटी इरा की कौन सी सलाह ने आमिर का जीवन बदला था, एक्टर ने खुद किया खुलासा – #iNA @INA

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को उनकी सदाबहार फिल्मों के लिए जाना जाता है. आमिर अपनी बातों और ओपिनियन को लेकर काफी ओपन रहते हैं. वैसे तो आमिर काफी मजबूत शख्सियत के इंसान हैं, लेकिन उनकी लाइफ में एक ऐसा भी दौर आया था जब वो बस एक्टिंग को छोड़ देना चाहते थे. ये उनके लिए काफी मुश्किल दौर था लेकिन उनकी बेटी इरा ने उन्हें एक ऐसी सलह दी जिसने आमिर के अंदर की खोई हुई हिम्मत को फिर से जगा दिया.

ये वो दौर था जब पूरी दुनिया को कोविड ने अपनी जद में ले लिया था. इस पैनडेमिक ने हर किसी की लाइफ की रफ्तार को रोक दिया था और जो जहां था वहीं ठहर गया था. आमिर के लिए ये दौर काफी परेशानियों भरा था. कोविड के बाद लॉकडाउन खुलते ही उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी लेकिन लोगों ने इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया.

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे आमिर

आमिर की बेटी इरा ने बताया कि फिल्म के फेल होने के बाद उनके पिता ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था. इस बात ने उनके परिवार में हर किसी को परेशान कर दिया. इरा ने बताया कि आमिर काफी निराश हो गए थे और वो कह रहे थे कि वो एक्टिंग छोड़ना चाहते हैं और बस फैमिली को टाइम देना चाहते हैे.

बेटी की सलह ने बदल दिया फैसला

इरा ने बताया कि उन्होंने अपने का ऐसा रूप कभी नहीं देखा था. उन्होंने पिंकविला के पॉडकास्ट में इस विषय पर बात की. इरा ने कहा कि पिता की बात सुनकर वो काफी परेशान हो गईं क्योंकि उनके पिता को इस तरह से उन्होंने कभी नहीं देखा था. हमेशा से ही आमिर को उन्होंने काफी मजबूत देखा और वो ही थे जो परिवार के बाकी लोगों का भी सपोर्ट सिस्टम थे. इसलिए उन्होंने पिता से कहा कि उन्हें शांत होने की जरूरत है और किसी भी हाल में वो फिल्में करना ना छोड़े क्योंकि यही वो काम है जिससे उन्हें खुशी मिलती है. इरा ने कहा कि आमिर को ऐसे इतना बड़ा कदम नहीं उठाना चाहिए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science