खबर फिली – Bigg Boss 18: पति ने लगाए ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा पर गंभीर इल्जाम, कहा- बच्चों से किया अलग – #iNA @INA

हेमा शर्मा खुद को एक्टर के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी कहती हैं. ‘वायरल भाभी’ नाम से सोशल मीडिया की दुनिया में मशहूर हुई ये एक्ट्रेस फिलहाल सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 18 में एंट्री कर चुकी हैं. बिग बॉस के घर में जाने से पहले टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में हेमा ने बताया था कि उनके दो बेटे हैं और वो अकेली ही अपने बेटों का ख्याल रखती हैं. इस बीच अपनी शादी को लेकर उन्होंने कोई भी बात नहीं की थी. अब गौरव सक्सेना नाम के एनआरआई बिजनेसमैन ने दावा किया है कि वो हेमा के एक्स-पति हैं. साथ ही गौरव ने हेमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हेमा ने उन्हें उनके बच्चे से दूर कर दिया है.

गौरव का कहना है कि हेमा उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दे रही हैं. गौरव से पहले भी हेमा की शादी हो चुकी थी और उस शादी से उन्हें 13 साल का बेटा भी है. हेमा ने अपने पहले बेटे को भी उसके पिता से अलग कर दिया है और अब उनके बेटे को भी वो उनसे दूर कर रही हैं. गौरव के मुताबिक, हेमा न ही बच्चों का ठीक से ख्याल रख रही हैं, न ही बच्चों को अच्छे संस्कार दे रही हैं. अपने बेटे की परवरिश को लेकर वो हर वक्त चिंतित रहते हैं.

पति ने लगाए गंभीर आरोप

‘वायरल भाभी’ हेमा के साथ चल रही लड़ाई के बारे में बात करते हुए गौरव ने कहा कि हेमा ने उनसे ₹2.50 करोड़ का 2 बीएचके फ्लैट खरीदने की मांग की है और वो जब तक ऐसा नहीं करते, तब तक वो उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दे रही हैं. गौरव ने बताया कि वो पहले से ही हेमा को हर महीने एक बड़ी रकम दे रहे हैं, इस रकम में हेमा के घर का किराया भी शामिल है. लेकिन वो फिलहाल इतना महंगा फ्लैट नहीं खरीद सकते. उन्होंने हेमा के सामने प्रस्ताव रखा था कि वो उन्हें किसी और इलाके में कम कीमत में घर दिला सकते हैं, लेकिन हेमा ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया.

गौरव के मुताबिक मार्च 2024 तक वो हेमा पर 3 से 4 लाख प्रति महीना खर्च कर रहे थे और अप्रैल 2024 से वो उन्हें 1 लाख प्रति माह दे रहे हैं. अप्रैल 2024 में वो उनसे अलग हो गए लेकिन आज तक गौरव उनके घर का किराया दे रहे हैं, जिसमें हेमा रहती हैं.

पति पर लगाया किडनैपिंग का इल्जाम

हेमा के झूठ से पर्दा उठाते हुए गौरव ने ये भी कहा है कि हेमा ने उनपर खुद के ही बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है. वो कहते हैं कि हेमा ने खुद अपनी मर्जी से उन्हें उनका बेटा दिया था ताकि वो उसके साथ समय बिता सकें. जब गौरव को उनकी साजिश के बारे में पता चला तब उन्होंने अपने दोस्त के जरिए बेटे को उसकी मां के पास भेज दिया और सबूत के तौर पर उन्होंने इसकी वीडियो शूटिंग भी की.

अपने बेटे के जन्मदिन को याद करते हुए गौरव ने कहा कि जब वो युगांडा से बच्चे के बर्थडे के लिए खास इंडिया आए थे तब भी हेमा ने उन्हें बेटे से मिलने नहीं दिया था, डिलीवरी बॉय के हाथों उन्हें बेटे के लिए लाए हुए गिफ्ट्स उसे देने पड़े. गौरव के दावे के मुताबिक, हेमा ने उन्हें उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराने की धमकी दी है. उन्हें डर है कि बिग बॉस जैसे शो में जाकर वो सहानुभूति हासिल करने के लिए शो में उनके बारे में गलत बातें बताएंगी. इससे पहले जोश टॉक के प्रोग्राम में भी हेमा ने उनके लिए गलत बातें बोली थीं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News