खबर फिली – Exclusive : किसी के पास 50 चश्मे, किसी की 300 ड्रेसेस, बिग बॉस 18 के घर में क्या लेकर गए हैं कंटेस्टेंट – #iNA @INA

खबर फिली – Exclusive : किसी के पास 50 चश्मे, किसी की 300 ड्रेसेस, बिग बॉस 18 के घर में क्या लेकर गए हैं कंटेस्टेंट – #iNA @INA

Table of Contents

बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है और सलमान खान के रियलिटी शो में इस बार 19 खिलाड़ियों ने एंट्री की है. इन 19 खिलाडियों में 18 इंसान है और एक इंसानों से समझदार गधा है. गधे को छोड़कर शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट अपने साथ सूटकेस भरकर कपड़े लेकर आए हैं. इन कंटेस्टेंट में से कुछ कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले टीवी9 हिंदी डिजिटल ने पूछा कि वो बिग बॉस के घर में क्या-क्या लेकर जा रहे हैं और उन्होंने हमें बड़े ही दिलचस्प जवाब दिए. तो आइए जानते हैं बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अपने साथ इस बार क्या-क्या लेकर आए हैं.

वायरल भाभी (हेमा शर्मा)

हेमा शर्मा ने कहा कि बिग बॉस के घर में वेस्टर्न कपड़े पहनने वाले तो कई मिलेंगे. लेकिन वो सलमान खान के इस शो में सिर्फ साड़ियां पहनते हुए नजर आएंगी, क्योंकि साड़ी ने ही उन्हें एक नई पहचान दी है. हालांकि हमें तो भाभी जी ने बता दिया कि वो बिग बॉस के घर में सिर्फ साड़ियां पहनने वाली हैं. लेकिन घर में जाते ही उन्होंने अपने साथी कंटेस्टेंट का नाईट गाउन पहना था और बिग बॉस के दूसरे एपिसोड में ही वो साड़ी की जगह सलवार-कमीज पहनती हुई नजर आएंगी.

View this post on Instagram

A post shared by Hem Lata (@hemasharma973)

गुणरत्न सदावर्ते

खुद को डॉक्टर और वकील कहने वाले गुणरत्न सदावर्ते ने कहा है कि वो 50 चश्मे लेकर बिग बॉस के घर में जा रहे हैं. ये चश्मे उनकी पत्नी जयश्री पाटिल ने उनके साथ भिजवाए हैं.

तेजिंदर बग्गा

तेजिंदर बग्गा का कहना है कि वो पॉलिटिशियन आदमी हैं और इसलिए वो सिर्फ दो जोड़ी यानी कुल मिलाकर 4 कपड़े लेकर बिग बॉस के घर में जा रहे हैं. सलमान खान के सामने भी उन्होंने यही कहा था कि वो 4 कपड़े लेकर शो में आए हैं और अगर सलमान चाहते हैं, तो वो उन्हें उनके ब्रांड के कपड़े दे सकते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by bagga.fanpage (@bagga.fannpage)

करणवीर मेहरा

करणवीर मेहरा का कहना है कि वो इस शो में वैसे ही रहेंगे जिस तरह से वो अपनी आम जिंदगी में रहते हैं और इसलिए ‘वीकेंड के वार’ के अलावा बाकी दिन वो नॉर्मल कपड़ों में ही इस घर में नजर आएंगे.

नायरा बनर्जी

बिग बॉस के घर में नायरा बनर्जी ने 300 से 400 कपड़े लेकर एंट्री की है. इन कपड़ों में उनके कैज़ुअल कपड़े, नाईट सूट शामिल हैं और ‘वीकेंड का वार’ के समय पहनने वाले कपड़े उनके लिए बाहर से भिजवाए जाएंगे.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

श्रुतिका अर्जुन राज

तमिल एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्रुतिका अर्जुन राज अपने साथ हर फैशन के कपड़े लेकर आई हैं. उन्होंने कहा वो इस शो में इंडियन भी पहनेंगी, वेस्टर्न भी पहनेंगी. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वो बिग बॉस के घर में हर तरह के फैशन के कपड़े पहने.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News