खबर फिली – Sabarmati Report: मैं हर धर्म से प्यार करती हूं लेकिन…एकता कपूर ने बताया हिंदू होने का मतबल – #iNA @INA

Sabarmati Report Trailer Reaction: प्रोड्यूसर एकता कपूर सिर्फ टीवी की दुनिया तक सीमित नहीं हैं. वे ओटीटी पर भी राज करती है. इसके अलावा वे फिल्में भी बनाती रहती हैं. प्रोड्यूसर अब देश के बड़े मुद्दे पर फिल्म लेकर आ रही हैं. गुजरात का गोधरा कांड देश का एक ऐसा कांड है जिसे कोई नहीं याद रखना चाहता है. अब 22 साल पुराने इसी कांड पर फिल्म आ रही है. इसका ट्रेलर लॉन्च इवेंट बुधवार को रखा गया. इस दौरान कई एकता ने मीडिया के कई सारे सवालों के जवाब दिए. उनसे पूछा गया कि क्या जो फिल्म उन्होंने बनाई है वो एक प्रोपोगेंडा फिल्म है.

मैं एक हिंदू हूं. हिंदू मतलब होता है सेक्युलर. मैं कभी भी किसी भी धर्म को लेकर ऐसा कोई कमेंट नहीं करूंगी क्योंकि मैं एक हिंदू हूं. मैं आपको ये बता देना चाहती हूं कि मैं हर एक धर्म का सम्मान करती हूं. आप फिल्म में देखेंगे कि मैंने किसी भी धर्म का विरोध किए बिना असली गुनहगारों का पर्दाफाश किया है. और यही एक अच्छे स्टोरीटेलर की पहचान होती है. जब आप स्टोरी बताते हैं तो आप बल देते हैं. मैं ऐसा ही करने के प्रयास में हूं.

क्या प्रोपेगेंडा फिल्म है साबरमती रिपोर्ट?

फिर एकता कपूर से पूछा गया कि- कई सारी थ्योरी चलती हैं. कई किताबें लिखी गई हैं. क्या इस केस में कोई पॉलिटिकल पार्टी रिस्पॉन्सिबल थी. हमने इस फिल्म को सिर्फ कॉन्सपिरेसी थ्योरीज को टारगेट कर के नहीं बनाया है बल्कि डीप रिसर्च के बेस पर इसे तैयार किया है. जब आप ये फिल्म देखेंगे तो खुद ही इस बात से इत्तेफाक रखेंगे. फिल्म बनाने के दौरान एक समय तो मुझे ऐसा लगने लगा था कि पता नहीं शायद मुझे थेरिपी की जरूरत ना पड़ जाए. इतना ज्यादा रिसर्च था कि मैं खुद शॉक में आ गई थी. हमें तो कुछ आइडिया भी नहीं कि कैसे चीजें हुई है.

लेकिन फिल्म में सेफ्टी के लिए सिर्फ उन चीजों को ही शामिल किया गया है जो डाक्युमेंटेड हैं. इस दौरान किसी भी कॉन्सपिरेसी थ्योरीज को ध्यान में नहीं रखा गया है. इसे पूरी तरह से तथ्यों के आधार पर बनाया गया है. हमारे पास और भी जानकारियां थीं. लेकिन उन्हें आधार नहीं बनाया गया. हमने पूरी तरह से नॉलेज के बेस पर फैकेट्स के बेस पर इसे बनाया है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ लोकगायिका नहीं थीं शारदा सिन्हा, वो हमारे परंपरात्योहाररस्मों का प्रतीक थीं और हमेशा रहेंगी

कब रिलीज होगी साबरमती रिपोर्ट?

साबरमति रिपोर्ट फिल्म की बात करें तो ये मूवी 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. पूरे देश की निगाहें इस फिल्म की तरफ हैं. इसका निर्देशन रंजन चंडेल ने किया है और इसका लेखन असीम अरोड़ा ने किया है. फिल्म का सामना अजय देवगन की ही फिल्म नाम से होगा. अजय की फिल्म की बात करें तो ये 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News