खबर फिली – Vijay 69: बिना रुके इस उम्र में 40 Km साइकलिंग करने की Anupam Kher ने पकड़ी जिद, अक्षय ने किया रिएक्ट – #iNA @INA
Table of Contents
Anupam Kher Vijay 69 Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके है और 40 साल से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. एक्टर ने इस दौरान कई अलग-अलग तरह के रोल्स प्ले किए हैं. वे एक वर्सिटाइल एक्टर हैं और युवा पीढ़ी की इंस्पिरेशन भी हैं. एक्टर अब एक नई फिल्म के साथ फैंस के सामने उपस्थित हैं. उनकी फिल्म विजय 69 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में अनुपम खेर एक बुजुर्ग उम्र में युवाओं से कारनामें कर के दिखाएंगे. फिल्म के ट्रेलर को ही काफी पसंद किया जा रहा है. उन्हें अपने दोस्त और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से भी हरी झंडी मिल गई है.
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अनु्पम खेर की फिल्म विजय 69 का ट्रेलर रिलीज किया. इस फिल्म में विजय एक 69 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को जनता से तो अच्छे व्यूज मिल ही रहे हैं साथ ही इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ अक्षय कुमार समेत अन्य लोगों ने भी की है. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- मेरे प्यारे और तंदरुस्त दोस्त @anupampkher को 69 साल की उम्र में मैं इस रोल में देखने के लिए काफी एक्साइटेड फील कर रहा हूं. वे 69 साल के हैं और Triathlon के लिए गीयर कर रहे हैं. अगर आप भी इस फिल्म से इंस्पायर होना चाहते हैं तो ऐसे में आप इसे नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर की तारीफ को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर या अजय देवगन, ऑस्ट्रेलिया में कौन मारेगा बाजी, क्या Stree 2 को पिछाड़ पाएगी Singham Again?
Vijay 69 Trailer Review: कैसा है फिल्म विजय 69 का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें अनुपम खेर लीड रोल में नजर आएंगे. वे एक 69 साल के शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं जो जीवन में खुद को एक्सप्लोर करना चाहता है, खुद को आजमाना चाहता है. इसके लिए उन्होंने खूब तैयारी भी कर ली है. लेकिन उनके परिवार वाले इस बात के लिए राजी नहीं है. अब 69 साल की उम्र में विजय Triathlon प्रतियोगिता में कैसे पार्टिसिपेट करते हैं जिसमें उन्हें 1.5 किलोमीटर स्विमिंग करनी है, कुछ किलोमीटर की दौड़ लगानी है और फिर 40 किलोमीटर की साइकलिंग करनी है. फिल्म के ट्रेलर पर लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन्स आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ चंकी पांडे भी एक्टिंग करते नजर आएंगे. फिल्म 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने लग जाएगी. वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वे अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे.
Source link