खबर मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़: शिव के त्रिशूल से दादी की हत्या, शिवलिंग पर चढ़ाया खून… खुद भी दी जान देने की कोशिश – INA

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अंधविश्वास में पड़ कर अपनी ही दादी के गले पर त्रिशूल से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने दादी का खून लेकर शिवलिंग पर चढ़ाया और फिर घर लौटकर उसी त्रिशूल से खुद के ऊपर भी वार कर सुसाइड करने की कोशिश की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुर्ग पुलिस के मुताबिक मानव बलि का यह मामला धमधा क्षेत्र के ननकट्टी गांव में शनिवार शाम का है. धमधा क्षेत्र के एसडीपीओ संजय पुंढीर के मुताबिक शनिवार की शाम को सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपनी 70 वर्षीय दादी रुक्मणि गोस्वामी को त्रिशूल से वार कर हत्या कर दी है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि आरोपी ने खुद के ऊपर भी त्रिशूल से वार कर सुसाइड करने की कोशिश की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

शिव के त्रिशूल से किया वारदात

आरोपी की पहचान 30 वर्षीय गुलशन गोस्वामी के रूप में हुई है. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी भगवान शिव की भक्ति करता था. इन दिनों वह कोई विशेष अनुष्ठान कर रहा था. इसी क्रम में शनिवार की शाम को भगवान शिव का त्रिशूल लेकर घर पहुंचा और अपनी बुजुर्ग दादी की उसी त्रिशूल से वारकर हत्या कर दी. इसके बाद एक बर्तन में उनका खून लेकर वापस शिवमंदिर गया, जहां उसने पूरा खून शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद वापस घर लौटा.

शिवमंदिर के पास ही आरोपी का घर

फिर थोड़ी ही देर बाद उसी त्रिशूल से उसने खुद के ऊपर वार कर लिया. एसडीओपी के मुताबिक आरोपी युवक अपनी दादी के पास शिव मंदिर के पास ही एक कमरे में रहता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर एम्स के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अंधविश्वास, हत्या और सुसाइड के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News