खबर मध्यप्रदेश – Ujjain News: राहुल बन गरबा में पहुंचा ‘फिरोज’, नाम पूछने पर भागने लगा; लोगों ने पकड़कर पीटा – INA

पूरे देश में इन दिनों शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के उज्जैन में शाम होते ही गरबा खेलकर माता की आराधना की जा रही है. लेकिन हिंदूवादी संगठनों की चेतावनी के बाद भी गरबा पंडालों में दूसरे धर्मों के लोग अपनी पहचान छिपाकर पहुंच रहे हैं जिनका गरबा पंडालों में पहुंचने का उद्देश्य काफी संदेहास्पद है. ऐसा ही एक मामला सामने आया मध्य प्रदेश के उज्जैन से जहां एक युवक अपनी पहचान छिपाकर पंडाल में घुस गया.

मक्सी रोड ओवर ब्रिज के नीचे पंवासा के डालडा मैदान में नवरात्रि के दिनों में गरबे के आयोजन किया जा रहा है. इस गरबा पंडाल पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ऐसे ही निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां उन्हें गरबा स्थल के आसपास एक युवक कुछ संदिग्ध नजर आया. जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उससे नाम पूछा तो वह कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ और भागने लगा.

नाम पूछने पर भागने लगा युवक

युवक को भागता देख जब उससे फिर उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राहुल बताया लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई तो आधार कार्ड से उसकी असली पहचान फिरोज के रूप में हुई. अपनी गलत पहचान बताकर गरबा देखने पहुंचे फिरोज से हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहले तो नाराज नहीं थे लेकिन जब तलाशी के दौरान उसकी जेब से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला तो मामला और गंभीर हो गया. आरोपी की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से कंडोम निकलने लगे. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ही नहीं बल्कि महिलाओं ने भी फिरोज की पिटाई करते हुए उसे पंवासा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पहुंच रहे पंडाल

गरबा पंडालों में कोई भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करें इसीलिए हिंदू जागरण मंच की संयोजिका श्रीमती नीलूरानी चौहान, सह संयोजक हिन्दू जागरण मंच रितेश माहेश्वरी, राहुल सिसोदिया, कपिल कसेरा, गजेंद्र शर्मा, दिनेश मकवाना, दीपक राठौर, राम गेहलोत (बिट्टू), रवि कहार, ऋतिक तिवारी एवं पूरी टीम हर दिन शहर के गरबा पंडालों में पहुंचकर यहां चेकिंग करते हैं. एमपी में गरबा देखने वालों को अपने साथ आधार कार्ड लाने के लिए कहा गया है ताकी दूसरे समुदाय के लोग अपना नाम बदलकर पंडालों में ना आएं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News