खबर शहर , खतरनाक खेल: 15 घंटे तक जमीन में दफन रहा ये शख्स, मौत को ऐसे दिया चकमा; बताया क्या-क्या हुआ – INA

आगरा के रुनकता क्षेत्र के अरतौनी में 10 दिन से साइकिल पर करतब दिखा रहे युवक ने शनिवार रात को खेल के आखिरी दिन जमीन खुदवाने के बाद समाधि लेने का एलान किया। वह गड्ढे में चला गया। भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच पुलिस पहुंची और युवक को गड्ढे से निकलवाया।

ये भी पढ़ें –  
UP: बाथरूम में नहा रही थी महिला, मकान मालिक के बेटे ने बनाया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत…जीते जी मर गई वो

 


शनिवार रात ली थी समाधि 
साइकिल पर करतब दिखाने वाला मथुरा का जुगनू अपने साथी दो अन्य कलाकार मथुरा के बंसी और आगरा के इमरान के साथ आया है। ये दोनों भी साइकिल चलाने का करतब दिखाते हैं। जुगनू ने बताया कि शनिवार रात 10:30 बजे 24 घंटे के लिए जमीन में गड्ढा खोदकर समाधि ली थी।

ये भी पढ़ें –  शंकराचार्य का BJP पर निशाना: एक ओर गौ पूजन…तो दूसरी तरफ गोमांस का निर्यात; ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर कही ये बात

 


12 घंटे तक रहता है होश 
उसने बताया कि मौत का ये खेल करीब 20 वर्षों से करता आ रहा है। समाधि के अंदर करीब 12 घंटे तक होश रहता है। उसके बाद बेहोशी छा जाती है। फिर मौत से जूझते हुए . का समय बिताता है। उसके बाद जमीन से जीवित बाहर आकर लोगों को चकित कर देता है।  

ये भी पढ़ें –  UP: दिवाली पर उल्लुओं की जान को खतरा, वन अधिकारी करेंगे पहरेदारी; जानें क्यों लोग बन जाते हैं इनकी जान के दुश्मन

 


बंद करवाया खेल 
मौके पर पहुंची पुलिस ने खेल बंद करवा दिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि इस तरह के आयोजन की पूर्वानुमति नहीं ली गई थी। दुर्घटना होने का खतरा था इसलिए खेल बंद करा दिया गया।

ये भी पढ़ें –  करहल उपचुनाव: ‘रिश्तेदारी खत्म…पार्टी में कभी नहीं करेंगे शामिल’, भाजपा प्रत्याशी अनुजेश पर बरसे शिवपाल सिंह


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science