खबर शहर , चरित्र पर शक: पत्नी को रास न आई पति की ये हरकत, छोड़ दिया ससुराल; वापस आने के लिए रखी ये शर्त – INA

शेयर मार्केट के जानकार मित्र से पत्नी की बातचीत बढ़ने पर पति से झगड़ा हो गया। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसिलिंग में पत्नी ने शर्त रख दी कि पति शक करने की आदत बदल दे। नहीं तो ससुराल नहीं जाऊंगी। वहीं पति का कहना था कि पत्नी मित्रता खत्म करे। सुलह नहीं होने पर दोनों को अगली तारीख दे दी गई।
शादी एक साल पहले हुई है। पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी दिन रात किसी से फोन पर बात करती है। वह कई बार मना कर चुके हैं। वहीं पत्नी का कहना है कि वह जिससे बात करती है, वह उसका मित्र है। शेयर मार्केट का जानकार है। परिवार का करीबी है इसलिए बातचीत होती है। वह शेयर मार्केट के काम में सलाह लेती है। वह पति के शक की वजह से मित्रता नहीं तोड़ेगी। वह पति से प्यार करती है।