खबर शहर , नहीं खत्म हो रही किल्लत: डीएपी के लिए केंद्रों पर लग रहीं किसानों की कतारें, खतौनी के आधार पर दी जा रही खाद – INA
यूपी के अमेठी में इफको केंद्र व समितियां पर डीएपी के लिए किसानों की भीड़ अब भी लग रही है। सुबह से शाम तक किसान कतार लगाकर खतौनी के अनुसार खाद ले रहे हैं। अमेठी के इफको केंद्र पर पुलिस की निगरानी में डीएपी वितरित कराई गई है।
रविवार को अवकाश के बाद अमेठी स्थित इफको केंद्र पर सोमवार किसानों की भारी भीड़ लगी दिखाई पड़ी। केंद्र पर लगी भीड़ पुलिस को कतार बद्ध करती दिखी। किसान टोकन के अनुसार कतार में लगकर डीएपी लेते दिखे। वहीं, गौरीगंज स्थित इफको केंद्र पर शनिवार से डीएपी समाप्त होने के बाद सिर्फ एनपीके का वितरण चल रहा है। साधन सहकारी समिति माधवपुर में शाम तक डीएपी पहुंचने की उम्मीद है।
अमेठी केंद्र पर पहुंचे किसान गोविंद ने बताया कि पहले टोकन मिला था। खतौनी दी है। दो बोरी डीएपी मिलने की बात कही गई है। किसान राम सजीवन ने बताया कि आठ बीघा खेत की बोआई करनी है। मौके पर दो डीएपी व दो एनपीके बोरी मिली है। जो भी उर्वरक मिला है, उससे बोआई कराएंगे। शेष के लिए फिर केंद्र पर लाइन लगानी पड़ेगी। लक्ष्मी ने बताया कि उन्हें एक बोरी डीएपी की जरूरत थी, खतौनी, आधार देने पर मिल गई है।
आज अयोध्या रैक से 205 एमटी डीएपी मिलने की उम्मीद
जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि टोकन सिस्टम से खाद का वितरण कराया जा रहा है। बताया कि गौरीगंज इफको केंद्र पर इफको रैक आने पर ही डीएपी उपलब्ध हो सकेगी। नवंबर माह में 3600 एमटी डीएपी व एनपीके 1400 एमटी का वितरण हो चुका है। बताया कि आज अयोध्या रैक से 155 एमटी डीएपी प्राइवेट के लिए और 50 एमटी साधन सहकारी समितियों के लिए मिलेगी। कहा कि किसानों को डीएपी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।