खबर शहर , 13 तारीख तेरे लिए होगी आखिरी: फेसबुक पर एलान कर की हिस्ट्रीशीटर की हत्या, गांव में तनाव, फोर्स तैनात – INA

सादाबाद क्षेत्र में 13 अक्टूबर की रात हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र उर्फ हाथी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। परिजनों का कहना है कि एक नामजद आरोपी ने दो दिन पहले फेसबुक पर हरेंद्र को धमकी दी थी और कहा था कि 13 अक्तूबर तेरे लिए आखिरी होगी।
13 अक्टूबर रात करीब 10 बजे हरेंद्र उर्फ हाथी का शव सादाबाद से नगला शेखा जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला था। मृतक के भाई सुरेंद्र पुत्र बट्टू सिंह ने सोमवार को गांव के ही बबलू उर्फ नरेंद्र, उसके भाई मुकेश, सुरेंद्र पुत्र लोकमन निवासी नगला छत्ती बिसावर और मुकेश व बबलू के भांजे राजा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरेंद्र पुत्र लोकमन उर्फ खिल्लू ने अपने मोबाइल फोन से फेसबुक आईडी पर दो दिन पहले एक पोस्ट डाली थी, जिसमें कहा था कि 13 अक्तूबर हरेंद्र के लिए आखिरी होगी। गांव में भी खुले आम हत्यारोपी धमकी दे रहे थे। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि रविवार शाम साढ़े आठ बजे इन लोगों ने हरेंद्र की हत्या कर दी और उसका शव गांव नगला शेखा के पास कदमखंडी में छिपा दिया। उसका मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए।
मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।-हिंमाशु माथुर, सीओ सादाबाद
रविवार सुबह भी गांव में किया था एलान, हरेंद्र ने नहीं दिया ध्यान
एक फोन आने के बाद से परेशान था हरेंद्र, फिर अभी आने की बात कहकर घर से गया…