खबर शहर , Agra News: ऑटो-बाइक की टक्कर में वृद्ध यात्री की मौत – INA
कासगंज। कोतवाली क्षेत्र के किसरौली मार्ग पर रविवार की दोपहर ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर लगने से ऑटो सवार वृद्ध यात्री की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
अमांपुर थाना क्षेत्र के मुनीर नगर गांव निवासी बहादुल्ली (70) वर्ष ऑटाे में सवार होकर कासगंज से बेटी रिहाना के घर नमैनी जा रहे थे। नगला अता के पास बाइक और ऑटो में आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद ऑटो से गिरकर वृद्ध बहादुल्ली और बाइक पर सवार प्रदीप कुमार (19) पुत्र बंटी, शिवम (18) पुत्र चरन सिंह निवासी गांव खडेया कासगंज और नितिन (18) पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव जलाली थाना हरदुआगंज अलीगढ़ गंभीर घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीर व आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। किसी ने फोन कर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कासगंज में भर्ती कराया गया। जहां डाॅक्टर ने बहादुल्ली को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल बाइक सवारों को अलीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। सदर कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि ऑटो और बाइक की भिडंत में वृद्ध की मौत हुूई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शादी का न्यौता देने के लिए बेटी के घर जा रहा था वृद्ध
सड़क हादसे में वृद्ध बहादुल्ली निवासी मुनीर अमांपुर की मौत हो गई। दामाद पप्पू ने बताया कि उनकी साली की शादी 10 नवंबर को होनी है। उसकी शादी का कार्ड देने के लिए वह उनके घर नमैनी नही आर रहे थे। रास्ते में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। इससे वह अपनी बेटी रिहाना के घर नही पहुंच पाए ।