खबर शहर , Agra News: निमोनिया और दमा से पीड़ित बच्ची सहित तीन की मौत – INA
Table of Contents
मैनपुरी। मौसम में बदलाव के साथ ही जिले में बच्चों और बुजुर्गों की स्थिति बिगड़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में डेढ़ साल के मासूम और दमा के दो मरीजों की मौत हो गई। 13 मरीजों को हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चार मरीजों की हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। बृहस्पतिवार को सुबह से ही जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 956 मरीजों ने प्राथमिक उपचार लिया। गांव उझैया फकीरपुर निवासी शैलेंद्र कुमार के डेढ़ वर्षीय पुत्र रितिक को पिछले कुछ दिनों से निमोनिया की दिक्कत थी। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन बृहस्पतिवार को उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।