खबर शहर , Hathras News: कुरसंडा में निकला दस फीट लंबा अजगर, डरे लोग, ऐसे रेस्क्यू कर पकड़ा – INA

सादाबाद के गांव कुरसंडा में नाले के पास दस फीट लंबा अजगर देख खलबली मच गई। मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। पास में लोगों को देख अजगर झाडि़यों में घुस गया। वन विभाग की टीम ने घंटे भर के मशक्कत के बाद उसे पकड़ा है।
17 नवंबर की शाम को सहकारी समिति कुरसंडा के पास लोग खड़े हुए थे। बच्चे भी खेल रहे थे। इस बीच लोगों की नजर नाले में अजगर पर पड़ी। उसे देख लोग डर गए। अजगर दिखने की जानकारी पर लोग एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी।
टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया है कि अंधेरा होने पर अभी समय था इस कारण अजगर बच्चों की नजर पड़ गई। वन रक्षक पप्पू का कहना है कि अजगर की लंबाई करीब दस फीट थी।