खबर शहर , Hathras Road Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त – INA
Table of Contents
सादाबाद के जलेसर रोड स्थित गांव नगला ब्राहमण के निकट 17 नवंबर की देर शाम वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर काफी भीड़ जुट गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अधिकारी मय फोर्स के पहुंच गए। एबुलेंस से दोनों के शवों को सीएचसी पर लाया गया। यहां चिकित्सकों ने भी परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। इन दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस शवों की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी थी। सीओ हिमांशु माथुर और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने भी मौका मुआयना किया। सीओ ने बताया कि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, प्रयास किए जा रहे हैं।