खबर शहर , UP: नौ माह के मासूम की सांस नली में फंसा मूंगफली का दाना, 10 मिनट का समय…एसएन के चिकित्सकों ने ऐसे बचाई जान – INA

आगरा में 9 महीने के मासूम बालक को मूंगफली का दाना देना परिजन के लिए भारी पड़ गया। दांत न होने के कारण बच्चा मूंगफली के दाने को चबा नहीं पाया और यह गले के जरिए बच्चे की सांस नली में फंस गया। एसएन मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में मूंगफली का दाना निकाल मासूम की जान बचाई गई।

बच्चे के परिजन नया बांस रोड शमसाबाद निवासी हैं। नौ माह के बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने पर इमरजेंसी में अपराह्न 3:15 बजे भर्ती कराया गया। ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि बालक के खून में ऑक्सीजन का स्तर 80 था जबकि 95 से अधिक होना चाहिए। उसे ऑक्सीजन देकर स्थिर किया गया। शाम करीब 4:15 बजे इमरजेंसी के ट्रामा सेंटर स्थित ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर दिया गया। ब्रोंकोस्कॉपी कर 10 मिनट में बालक की सांस नलिका से मूंगफली का दाना निकाल दिया गया। बालक को बेहोश कर सर्जरी की गई।

ये भी पढ़ें –  
UP: आलीशान घर और अंदर हो रहा था ऐसा काम…देखकर शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस, तीन महिलाएं कराईं मुक्त

 


ब्रोंकोस्कॉपी
फेफड़ों की जांच करने की तकनीक को ब्रोंकोस्कॉपी कहते हैं। डॉक्टर आपको बेहोश कर नाक या मुंह के माध्यम से आपके फेफड़ों में एक दूरबीन डालता है। इस दूरबीन से अंदर की स्थिति स्पष्ट हो जाती है। यह बिना चीरफाड़ के सर्जरी की तकनीक है।

ये भी पढ़ें –   Karhal By-Election: घर के दामाद अनुजेश के बारे में क्या है डिंपल की सोच, एक बयान में दिए 100 सवालों के जवाब

 


ये ध्यान रखें
बच्चों को मूंगफली का दाना, बटन सहित अन्य छोटी वस्तुएं नहीं दें।
बच्चों को अकेला नहीं छोड़ें, सांस लेने में परेशानी पर डाक्टर को दिखाएं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science