खबर शहर , UP News: छेड़खानी से तंग पॉलिटेक्निक की छात्रा ने की आत्महत्या, युवक शादी और धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव – INA

गुन्नौर कस्बे के एक मोहल्ला निवासी पॉलिटेक्निक की छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक बेटी पर शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गुन्नौर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की 23 वर्षीय बेटी बदायूं के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ती थी। परिजनों ने बताया कि काफी समय से पड़ोस में रहने वाला युवक बेटी पर शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि 30 सितंबर को कॉलेज से लौटते समय आरोपी ने उससे छेड़खानी की।

उसने घर में भी कई बार बताया, लेकिन मां ने लोकलाज के भय से पुलिस में जाना उचित नहीं समझा। रविवार को जब छात्रा की मां अपनी चप्पल तलाश करते हुए उसके कमरे के पास पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से अंदर देखा तो छात्रा का शव फंदे से लटका देख उसकी चीख निकल गई।

शोर सुनकर परिजनों के साथ ही आसपास के लोग एकत्र हो गए। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जानकारी लेते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मां बोली पुलिस की मदद लेती तो जिंदा होती बेटी

छात्रा की मौत से परिवार का माहौल गमगीन है। वह पांच बहन भाइयों में चौथे नंबर की थी। पढ़ने में भी काफी होशियार थी। मां का कहना है कि आरोपी युवक काफी समय से बेटी को परेशान कर रहा था। बेटी घर आकर शिकायत करती तो वह चुप करा देती। डर से कभी पति और बेटों को नहीं बताया। शायद वह बेटी के दर्द को समझती और पुलिस की मदद लेती तो आज वह जिंदा होती।

गुन्नौर कस्बे में पॉलिटेक्निक की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी की है। मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। इस मामले में परिजनों ने तहरीर दी है। जिसमें आरोप है कि एक युवक छात्रा को परेशान करने कर रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप की जांच की जा रही है। विधिक कार्रवाई की जाएगी। -कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science