गावपुर मुखिया सह भावी विधायक प्रत्याशी अजय कुमार ने फीता काट कर मेला का किया उद्घाटन।

नवरात्रि महोत्सव लेकर उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गावपुर योगी चौक पर दुर्गा पूजा मेला का उद्घाटन मुखिया सह भावी विधायक प्रत्याशी अजय कुमार ने फीता काट कर किया।

आपको बताते चलें कि मां दुर्गा पूजा मेला कमेटी के तरफ से सभी आंगतुक अतिथियों का स्वागत फुल माला व चादर से किया गया।
विदित हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भी गावपुर योगी चौक पर मां दुर्गा पुजा के साथ भव्य मेले का आयोजन किया गया है, यह मेला पुर्णिमा तक चलेगा, मेले में मीना बजार, ब्रेक झुला, टावर झुला के साथ अन्य मनोरंजन हेतू लगाया गया है।
उद्घाटन समारोह के मौके पर मेला संचालक सियाशरण सहनी ने कहा कि विगत 25 वर्षों से गावपुर योगी चौक पर मां दुर्गा पूजा पूर्णीमा तक आयोजित होती आ रहा है, इस मंदिर में सच्ची निष्ठा से जो श्रद्धालु मन्नत मांगते हैं, उनकी मन्नत माता रानी जरूर पूरी करती है, यही कारण है कि इस मंदिर में लोग बहुत दूर-दूर से अपनी मन्नत मांगते आते है।
मेला उद्घाटन समारोह के मौके पर गावपुर पंचायत के मुखिया सह विधायक प्रत्याशी अजय कुमार, सरपंच मोहम्मद गजाली, उपसरपंच कैलाश सिंह, रुप नारायण सिंह, चन्द्र शेखर प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद सिंह, मुनेश्वर सिंह, नंदलाल दास, अर्जुन दास, बलिराम सहनी, पप्पू कुमार, नवीन कुमार, बजरंगी के साथ मेला कमेटी के सभी सदस्यगण मौजूद थे।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science