दबंगों ने महादलित घर पर आकर किया मारपीट पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

पातेपुर संवाददाता नागेन्द्र कुमार

पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत अंतर्गत कृष्णबारा गांव में दबंगो द्वारा  महादलित परिवार घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने एवम जान से मारने की धमकी देने के बाद दहशत में पीड़ित परिवार ने पातेपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में कृष्ण बारा गांव निवासी रविन्द्र राम ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि मैंने 2 नवम्बर 24 को पातेपुर अंचलाधिकारी के माध्यम से राजेश कुमार सिंह उर्फ हेमंत सिंह के विरुद्ध मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दिए जाने के सम्बंध में एक आवेदन दिया था जिसमें बताया था कि सरकारी जमीन में कीमती सागवान एवम महोगनी का पेड़ काटा जा रहा है जिसका विरोध करने पर मेरे साथ जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि यहाँ से चले जाओ वरना पूरे परिवार को जान से मार दूँगा.उस आवेदन में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ आवेदन दिया था इसी मुकदमे में संलिप्त मुदालय सूरज कुमार,सुमन कुमार,सिंह,शुभम कुमार सिंह,तीनों पिता सुनील कुमार सिंह ,सुनील कुमार सिंह,पिता प्रभात कुमार सिंह सभी कृष्णबारा निवासी ने दिनांक 9 नवम्बर 24 को रात्रि में मेरे घर पर चार मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये हमारे घर के आंगन में घुसकर मारपीट करने लगे सुनील सिंह हाथ मे पिस्टल लिए हुए तथा सभी लोग हाथ मे तलवार एवम डंडा लिए हुए था सुनील सिंह ने बोला साले चमरवा जब हम नही थे तो मेरे और तीनों पुत्रोंअवम चाचा के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है अभी इसी लाइसेंसी से तुमको और तुमको परिवार को मार देंगे तुम नही जानते कि हम पुलिस वाला है.आवेदक रविन्द्र राम ने बताया है कि जैसे ही बातें सुनी तो भागने की कोशिश करने लगा तब सुनील सिंह का बेटा हमें पकड़ लिया धरती पर पटक दिया और लात घुसो लाठी डंडे से मारने लगा मुझे बचाने जब मेरी पत्नी आयी तो उसे भी मारपीट करने लगे चिल्लाने पर पड़ोस के लोगों को देख सभी मोटरसाकिल लेकर भागने लगे जबकि एक मोटरसाइकिल जिसका नम्बर बीआर 31aw5367हैवहीँ छोड़ कर भाग निकला सुनील सिंह ने मेरे पत्नी के गले से सोने का 20 हजार की कीमत का मंगलसूत्र एवम मेरे पॉकेट से 5सौ रुपये एवम जरूरी कागजात भी ले लेकर गली देते बोला कि जान से मार देंगे एवम तुम्हारी पत्नी को निर्वस्त्र होकर घुमाएंगे जिससे हम पूरा परिवार दहशत में है रविन्द्र राम ने पुलिस को सूचना देने पर पातेपुर पुलिस के मनीष कुमार सिन्हा मोटरसाइकिल थाने चले गए मैं अपनी पत्नी को पातेपुर पीएचसी से भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चला पीड़ित ने पातेपुर थाना में आवेदन देकर उचित करवाई की गुहार लगाई है.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science