देश – इन Top Handbag Brands In World से अपनी स्टाइल पर लगाएं चांद-चांद, हर कोई चाहेगा खरीदना #INA

Top Handbag Brands In World :  आज के समय में हर कोई बेस्ट ब्रांड के हैंडबैग को कैरी करना पसंद करता है. इस लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन ब्रांड के हैंडबैग लेकर आए हैं, जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं. ये हैंडबैग बेहतरीन क्वालिटी के मैटेरियल से बनाए गए हैं, जो देखने में काफी लक्जरी लगते हैं. इन्हें आप किसी भी तरह के ड्रेस पर कैरी कर सकते हैं. इन बैग को ज्यादातर प्रोफेशनल लोग यूज करते हैं. 

इन  luxury handbag brands को अगर आप लेकर कहीं जाते हैं, तो सभी की निगाहें आपके इन बैग पर ही रहने वाली है. यहां कुछ 5 ऐसे ब्रांडेड हैंडबैग के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप पहले से जानते हैं. इन बैग को बेहतरीन क्वालिटी के साथ स्टाइल किया गया है. इन्हें आप ऑफिस और कैजुअल दोनों तरीके से कैरी कर सकते हैं. ये टॉप प्रीमियम हैंडबैग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है.

Top Handbag Brands In World: इन टॉप ब्रांड के हैंडबैग से अपनी स्टाइल पर लगेगा चांद-चांद

यहां दिए गए ब्रांड में आपको HYATT ,Miraggio ,EXOTIC के बैग मिलने वाले हैं. ये हैंडबैग आपके स्टाइल सेंस को कॉम्प्लीट करते हैं. इन बैग में आपको कई तरह के चेन लॉक मिलते हैं, जिनमें आप अपने सामान को कैरी कर सकते हैं. इन हैंडबैग को लेदर फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है. ये Branded ladies bags को आप अपने किसी किसी खास को गिफ्ट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, इन बैग के बारे में.

1 . HYATT Leather Tote Handbags

हयात का यह लेदर हैंडबैग है. इसे हैंडल सैचेल टोट हैंडबैग और शोल्डर स्लिंग बैग भी कहा जाता है. यह ऑफिस वुमन के लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. अगर इस बैग के साइज की बात करें, तो इसे L-13.5 X H-10.5 x W- 4.6 इंच में पेश किया गया है. इसके बाहरी हिस्से को लेदर और अदंर कपड़ें को लगाया गया है. इसमें आपको दो बड़े जिप और सामने की तरफ जिप फ्लैप पॉकेट है, वहीं पीछे भी 1 जिप पॉकेट दिया गया है.

HYATT Leather Tote Handbags

यहां देखें

इस हैंडबैग को गद्देदार हैंडल के साथ पेश किया गया है, जो इसे कारी करने में आसान बनाता है. अगर वारंटी की बात करें तो लेदर की लाइफ टाइम वारंटी है. इस  luxury handbag brands को आप कम कीमत में आपना बना सकते हैं. HYATT Leather Tote Handbags Price : Rs 2,999

2 . Miraggio Victoria Solid Top-Handle Satchel Handbag

मिरागियो विक्टोरिया सॉलिड टॉप-हैंडल सैचेल हैंडबैग वुमन के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे डिटैचेबल स्लिंग स्ट्रैप के साथ पेश किया गया है. यह वुमन के लिए  ट्रेंडी और स्टाइलिश बैग है.  इसे आप डेली यूज कर सकते हैं. इस बैग में आपको 3 कम्पार्टमेंट मिलते हैं, जिसमें से एक मोबाइल पॉकेट और  जिप पॉकेट के साथ आता है.  इस बैग में इतनी जगह है कि आप अपने जरूरी सामान आसानी से रख सकते हैं. 

Miraggio Victoria Solid Top-Handle Satchel Handbag

यहां देखें

यह हैंडबैग एडजस्टेबल और डिटैचेबल स्ट्रैप के साथ आता है. इसे आप टॉप-हैंडल बैग की तरह कैरी करें या स्ट्रैप से साथ. इसे प्रीमियम क्वालिटी के फॉक्स लेदर से बनाया गया है. अगर आप इस Branded ladies bags को अभी खरीदते हैं, तो यह गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. Miraggio Victoria Solid Top-Handle Satchel Handbag  Price : Rs 2,499

3 .HYATT Leather Accessories Top-Handle satchels Tote Handbags

हयात लेदर एक्सेसरीज फुल-ग्रेन क्रो लेदर टॉप-हैंडल सैचेल टोट हैंडबैग और शोल्डर स्लिंग बैग वुमन के लिए बेस्ट ऑप्शन है.  इसे ऑफिस के लिए डिजाइन किया गया है. इस बैग का साइज L-13.5 X H-10.5 x W- 4.6 इंच है. इसे असली लेदर से बनाया गया है. इसमें आपको दो बड़े जिप कम्पार्टमेंट में मिलते हैं. वहीं पीछे की तरफ 1 जिप पॉकेट मिलता है.

HYATT Leather Accessories Top-Handle satchels

यहां देखें

इस luxury handbag brands के वारंटी की बात करे तो इस बैग के लेदर पर आपको लाइफ टाइम वारंटी मिलती है. इसे प्रीमियम क्वालिटी के फॉक्स लेदर से बनाया गया है. इसे आप अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं. HYATT Leather Accessories Top-Handle satchels Tote Handbags Price : Rs 2,999

4 . EXOTIC Stripe Pattern Women Sling,Handbag

EXOTIC स्ट्राइप पैटर्न महिलाओं के लिए बेस्ट हैंडबैग है. इसके साइज की बात करें तो यह 11.5 X 4.5 X 8 इंच का है. इस लेटेस्ट हैंडबैग को आप किसी भी तरह के कपड़ों के साथ यूज कर सकते हैं. इस क्लासिक हैंडबैग में आपको 2 साइड जिपर जेब मिलते हैं. इसे कैरी करना काफी आसान है. 

EXOTIC Stripe Pattern Women Sling

यहां देखें

अगर आप Branded ladies bags को गिफ्ट करने के लिए खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. EXOTIC Stripe Pattern Women Sling,Handbag Price : Rs 1,384

5 .  Miraggio Rosalind Tote Handbag for Women

मिरागियो रोजलिंड टोट हैंडबैग डिटैचेबल स्लिंग स्ट्रैप और टॉप हैंडल के साथ आता है. इसे आप किसी भी तरह के कपड़ों के साथ कैरी तक सकते हैं. यह एक ट्रेंडी और स्टाइलिश हैंडबैग है. रोजलिंड टोट बैग में आप टैबलेट भी रखकर कैरी कर सकते हैं. इसमें आपको 1 ​​मोबाइल,कार्ड पॉकेट और 1 जिप पॉकेट के साथ आता है. इस बैंग में इतनी जगह है कि आप अपनी जरूरी चीजों को आसानी से रख सकते हैं. 

Miraggio Rosalind Tote Handbag for Women

यहां देखें

इसे फॉक्स लेदर क्वालिटी और टिकाऊपन के साथ पेश किया गया है. यह कलर ब्लॉक और एनिमल टेक्सचर पैटर्न के साथ तीन अलग-अलग कलर में खरीदने के लिए उपल्बध है. Top Handbag Brands In World को आप किसी को गिफ्ट करने के लिए खरीद सकते हैं. Miraggio Rosalind Tote Handbag for Women Price : Rs 2,999

65 Inch Led TV Lowest Price: सबसे कम दाम में मिल रहे 65 इंच स्मार्ट टीवी की लिस्ट, फीचर्स उड़ा देंगे होश

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science