देश – एक मिनट में बिना दर्द के मौत देने वाली मशीन, जानिए क्या है Suicide Pod #INA

Suicide Pod: कैसा लगेगा अगर आपको पता चले कि दुनिया में अब एक ऐसी भी मशीन बनकर तैयार हो गई है जिसमें आपको महज एक मिनट में बिना दर्द के मौत आ जाए. यानि आप अपनी मर्जी से आत्महत्या कर सकें. यकीनन ऐसा पढ़कर या सुनकर आप स्तब्ध ही रह जाएंगे कि आखिरकार ये दुनिया में चल क्या रहा है.  स्विट्जरलैंड से ऐसी ही एक खौफनाक और चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां अमेरिका की एक 64 वर्षीय महिला ने विवादास्पद ‘सरको’ कैप्सूल का उपयोग करके अपनी जान ले ली. इस मशीन का नाम Suicide Pod है. ऐसा करने वाली वह पहली महिला बन गई. मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है. 

महिला ने ऐसे की आत्महत्या 

स्विट्जरलैंड और जर्मनी की सीमा के पास एक जंगल में  Suicide Pod नाम की इस मशीन का इस्तेमाल करके महिला ने आत्महत्या कर ली. इसी बक्से को सरको कैप्सूल कहते हैं. कैप्सूल ने स्विट्जरलैंड में कई कानूनी और नैतिक सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां सक्रिय इच्छामृत्यु पर प्रतिबंध है लेकिन सहायता से मरना दशकों से कानूनी है.

क्या है Suicide Pod या सरको कैप्सूल 

 2019 में सरको कैप्सूल का अनावरण किया गया था. मानव आकार का यह एक पोर्टेबल पॉड है. 

Suicide Pod में कैसे होती है मौत?

सरको कैप्सूल या Suicide Pod ऑक्सीजन को नाइट्रोजन से बदल देता है. जिससे हाइपोक्सिया से मृत्यु हो जाती है. यह अंदर के एक बटन द्वारा स्वयं संचालित होता है. 

कैसे काम करती है सुसाइड मशीन? (How does a suicide machine work)

जब कोई इंसान इसके अंदर लेटता है तो मशीन से आवाज आती है, यदि आप मरना चाहते हैं तो यह बटन दबाएं. बटन दबाने पर हवा में ऑक्सीजन की मात्रा 30 सेकंड से भी कम समय में 21 प्रतिशत से घटकर 0.05 प्रतिशत हो जाती है. ऑक्सीजन के इस स्तर पर पहुंचने से अंदर मौजूद शख्स बेहोशी की अवस्था में पहुंच जाता है. मौत से पहले पांच मिनट तक इंसान बेहोशी की हालात में ही रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गले में च्युइंग चिपकने से 4 साल के बच्चे की मौत, जानिए ऐसी स्थिति में कैसे करें बचाव


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News