देश – कनाडा ने खत्म किया फास्ट ट्रैक वीजा कार्यक्रम, सबसे ज्यादा भारतीय छात्रों पर पड़ेगा इसका असर #INA
Canada Ends SDS: भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए चल रहे फास्ट ट्रैक स्टडी वीजा प्रोग्राम यानी स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) पर रोक लगाने का फैसला लिया है. जिसका असर भारत समेत दुनियाभर के उन छात्रों पर पड़ेगा, जिनका कनाडा में पढ़ाई करना सपना होता है.
बता दें कि एसडीएस यानी स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को बहुत ही कम समय में कनाडा स्टडी वीजा जारी कर देता था. हालांकि इस कार्यक्रम पर रोक लगाने के बाद छात्रों को स्टडी वीजा के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. जिसका सबसे ज्यादा असर भारतीय छात्रों पर पड़ने वाला है. क्योंकि, कनाडा में पढ़ाई करने वाले छात्रों का भारत सबसे बड़ा सोर्स है, एक अनुमान के मुताबिक कनाडा में 4.27 लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.