देश – कमरे में सोने गया था बेटा, जलती हुई मिली लाश, मां के उड़ गए होश #INA

Bihar News: बिहार के पटना में आधी रात को एक मां को अपने बेटे की जली हुई लाश बिस्तर पर मिली. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. घटना बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक्स गली की बताई जा रही है. रात में डिनर करने के बाद 22 वर्षीय मयंक अपने कमरे में चला गया. मयंक का कमरा दो तल्ले पर था. 

कमरे में सोने गया था बेटा, जलती हुई मिली लाश

वहीं, मां रीना सिन्हा नीचे वाले कमरे में आराम करने चली गई. तभी देर रात ऊपर तल्ले से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. जब पड़ोसियों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने रीना सिन्हा को कॉल कर इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही रीना भागकर ऊपर तल्ले पर गई और अपने बेटे मयंक का दरवाजा खटखटाने लगी. जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर मयंक ने दरवाजा नहीं खोला तो फिर घर के सदस्यों ने गेट तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में देर रात अंधाधुध फायरिंग, 4 लोग घायल

बेटे की लाश देख मां के उड़ गए होश

कमरे का दरवाजा तोड़कर जब घरवालों ने देखा तो बिस्तर पर मयंक की जली हुई लाश रखी हुई थी. साथ ही उसके बगल में पड़ा हुआ टैब, मोबाइल और अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था. आग की जानकारी तुरंत दमकल को दी गई. मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया और साक्ष्य एकत्रित करने को कहा. 

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

फिलहाल जांच की जा रही है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कमरे में आग कैसे लगी. घटना पर मयंक के परिवारवालों ने किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. ना ही उन्होंने किसी प्रकार का कोई शक जताया है. पुलिस ने भी अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि आखिर कमरे में आग लगी तो लगी कैसे? और आग लगी तो मयंक ने खुद को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की? यह एक अप्राकृतिक मौत है या फिर सुसाइड का मामला है? फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर किसी प्रकार को कोई बयान नहीं दिया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science