देश – क्या रोहित शेट्टी बनाएंगे ‘लेडी सिंघम’ शक्ति शेट्टी पर फिल्म, फैंस कर रहे दीपिका पादुकोण को लेकर ये डिमांड #INA
Deepika role impresses fans as lady singham: अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स नजर आ रहे हैं.वहीं सलमान खान की भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में एंट्री हो गई है. वो दबंग के चुलबुल पांडे बनकर फिल्म में नजर आए हैं. सलमान खान का दबंग अवतार एक बार फिर इस फिल्म में देखने को मिला है. इस फिल्म के हर किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि इस वक्त मल्टी स्टारर इस फिल्म में नजर आए जिस किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है शक्ति शेट्टी की.
‘लेडी सिंघम’ बन छाईं दीपिका
शक्ति शेट्टी के किरदार में दीपिका पादुकोण इस फिल्म में छा गईं. ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण ने शक्ति शेट्टी के किरदार में खुद को साबित किया है, और उनका प्रभाव ‘लेडी सिंघम’ के रूप में काफी जोरदार रहा है. उन्होंने फ्रेंचाइजी में नई एनर्जी और एक मजबूत महिला किरदार शक्ति शेट्टी को इंट्रोड्यूस किया है. दीपिका पादुकोण के इस किरदार ने लोगों को एक्साइटेड कर दिया है, फैंस लगातार सोशल मीडिया पर दीपिका के इस किरादर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
शक्ति शेट्टी के किरदार से फैंस हुए इंप्रेस
न सिर्फ किरदार बल्कि उनकी आउटस्टैंडिंग एंट्री सीन भी इस वक्त सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना हुआ है. आप यकीन नहीं करेगें कि दीपिका पादुकोण को इस किरदार में देखकर फैंस इतने इंप्रेस है कि वह ‘लेडी सिंघम’ शक्ति शेट्टी को मेन किरदार के रूप में एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी को टैग करके “लेडी सिंघम” की कहानी को और आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट तक की है.
नीचे देखिए नेटिजन के रिएक्शंस…
It’s amazing to see a Deepika Padukone doing action in Singham Again, Just pure entertainment 😄
…….And she looks incredible in the police uniform 🤤@iamrohitshetty We need the standalone Shakti Shetty movie.#SinghamAgain #DeepikaPadukone pic.twitter.com/Yeyji9M7Uh
— Tony メ𝟶 (@AbelX0) November 1, 2024
My bestie and roommate loved #DeepikaPadukone in #SinghamAgain! She really enjoyed the movie 😄
I cant wait to watch this soon! ✨ pic.twitter.com/t2u6fBkvIW
— PS⚡️ (@Neelaasapphire) November 1, 2024
— Tim (@GavinFe33388628) November 1, 2024
— Tim (@GavinFe33388628) November 1, 2024
क्रिटिक्स भी कर रहें दीपिका की तारीफ
वहीं आपको बता दें कि नेटिज़न्स के प्यार के साथ-साथ, क्रिटिक्स भी दीपिका पादुकोण की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि उनकी मैग्नेटिक प्रेजेंस स्क्रीन पर दिल में एक खास जगह बनाती है, जबकी दूसरे उन्हें निडर कह रहे हैं. साथ ही उन सभी का मानना है कि दीपिका लेडी सिंघम के रूप में कभी न मिटने वाली छाप छोड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Padmini Kolhapure सरेआम ब्रिटेन के राजा संग हुईं क्लोज, होना पड़ा ‘शर्मिंदा’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.